Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Singapore topped destination for Chinese investment; India slips to 37

Dear Aspirants,
चीन की कंपनियों के लिए निवेश के लिहाज से दुनिया के 60 प्रमुख देशों में सिंगापुर सबसे पसंदीदा स्थान है, जबकि भारत इस मामले में छह पायदान नीचे खिसककर 37वें स्थान पर आ गया है। 

  • आर्थिक खुफिया इकाई ने चीन का वैश्विक निवेश सूचकांक तैयार किया है। इसकी ताजा लिस्‍ट के मुताबिक चीन के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के मामले में सबसे पसंदीदा देश के तौर पर सिंगापुर ने अमेरिका का स्थान ले लिया है। इसके बाद हांगकांग, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पांच देशों में शामिल हैं।
  • ब्राजील, रूस, भारत,चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों में रूस का स्थान इस मामले में छह पायदान बढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका भी छह पायदान चढ़कर 44वें स्थान पर पहुंच गया। 
  • हालांकि, चीन की कंपनियों के विदेशों में निवेश के पसंदीदा देशों की इस लिस्‍ट में ब्राजील 19 स्थान नीचे खिसककर 53वें स्थान पर आ गया।  
  • इस रिपोर्ट में भारत भी छह पायदान नीचे खिसककर 37वें स्थान पर पहुंच गया।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Feedback & Suggestions

Post a Comment

0 Comments