Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

IAF chopper Mi-17 V5 crashes in Arunachal Pradesh's Tawang region : All seven on board killed

Dear Readers,

भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर 6 अक्टूबर, 2017 की सुबह एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा चीन बॉर्डर से 12 किमी. ही दूर अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास खिरमू क्षेत्र में हुआ है। 

  • इस बड़ी दुर्घटना में 5 जवान शहीद हुए हैं जबकि 2 अन्य लोग मारे गए हैं। 
  • भारतीय वायुसेना के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 6 बजे उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में आर्मी के दो अफसर भी सवार थे।
  • वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया हैं।
  • तवांग जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मीणा ने रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि यह विमान एयर मेंटेनेंस मिशन पर था। 
  • एमआई-17 रूस में बना सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर है। ​
  • गौरतलब है कि एमआई-17 वी5 सेना का ट्रांसपोर्ट चॉपर है, जिसका इस्तेमाल आपदा के समय भारतीय वायुसेना करती रही है।
  • 2008 में मुंबई के नरीमन प्वाइन्ट में आतंकी हमले के वक्त भी सुरक्षा बलों ने इन्हीं हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल किया था। 2013 में उत्तराखंड में बाढ़ के बाद चलाए जा रहे राहत बचाव कार्य में ये हेलीकॉप्टर और दुर्घटना का शिकार हुआ था।

सम्बन्धित लिंक....

https://timesofindia.indiatimes.com/city/itanagar/six-killed-as-iafs-training-aircraft-crashes/articleshow/60966661.cms
http://www.firstpost.com/india/iafs-mi-17-v5-helicopter-crashes-in-arunachal-pradeshs-tawang-region-5-killed-1-critically-injured-4115161.html

Post a Comment

0 Comments