Computer Keyboard Shortcut Key : Uses Of Function Keys F1 to F12

Dear Readers,

की-बोर्ड एक आउटपुट डिवाइस हैं, कम्प्यूटर की-बोर्ड में मौजूद F1 से F12 तक बटन या की को फंक्शन की कहते हैं। 

Function Keys in Keyboard and Their Uses

  1. F1 key- किसी भी सॉफ्टवेयर का Help and Support center ओपन करने के लिये।   
  2. F2 key- विंडोज में किसी फाइल, फोल्डर पर क्लिक करने के बाद F2 प्रेस करने पर उसे तुरंत रीनेम किया जा सकता है, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ctrl+F2 दबाने पर प्रिंट व्यू पेज खुलेगा।
  3. F3 key- कंप्‍यूटर में या इंटरनेट पर किसी भी जगह से F3 Key प्रेेस करने से search आप्‍शन ओपन हो जाता है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Shift+F3 प्रेस करने पर अंग्रेजी के टेक्स्ट को लोअर और अपर केस में बदला जा सकता है, माइक्रोसॉफ्ट डॉस या कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में F3 प्रेस करने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है।
  4. F4 key- विंडोज एक्सप्लोरर (My computer) में इसे प्रेस करने पर एड्रेस बार खुल जाती है, इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी एड्रेस बार खुलती है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F4 प्रेस करने पर वही काम रिपीट हो जाएगा जो आपने अभी किया था। Alt+F4 प्रेस करने पर खुला हुआ सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा।     
  5. F5 key- इसको प्रेेस करने से रनिंग विंंडो या एप्‍लीकेशन रिफ्रेश की जा सकती है। पावर प्वाइंट में F5 प्रेस करने पर स्लाइड शो चालू हो जाता है, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Shift+F5 प्रेस करने पर फाइंड और रिप्लेस फीचर खुल जाता है। फोटोशॉप के दौरान इसे दबाने पर कई तरह के ब्रश सामने आ जाते हैं।
  6. F6 key- इसे प्रेस करने पर विंडोज में खुले फोल्डरों की सामग्री दिखने लगती है, अगर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कई डॉक्युमेंट खुले हैं, तो उन्हें एक-एक करके देखने के लिए Ctrl+Shift+F6 का यूज कर सकते है।
  7. F7 key- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कुछ टाइप करने के बाद अगर F7 प्रेस करेंगे तो उसकी स्पेलिंग चेक होना शुरू हो जाएगी। इंटरनेट एक्सप्लोरर में इसे प्रेस करने पर वेब पेज का टेक्स्ट सलेक्ट किया जा सकेगा। विंडोज में इसकी कोई Use नहीं है, लेकिन वर्ड-एक्‍सल जैसी एप्‍लीकेशन में इसका इस्‍तेमाल होता है।  
  8. F8 key- Windows install करते समय इसका प्रयोग किया जाता है, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए F8 का यूज किया जाता है।  
  9. F9 key- इसका विंडोज मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल सेंड व रिसीव करने के लिए इसका यूज करते हैं। क्वार्क एक्सप्रेस में इसे प्रेस करने से मेजरमेंट टूलबार खुल जाता है। कुछ लैपटॉप में इसे प्रेस कर स्क्रीन की ब्राइटनेस को कंट्रोल किया जा सकता है।
  10. F10 key- किसी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इसे प्रेस करने से मेन्यू बार खुल जाता है। Shift+F10 साथ माउस के राइट क्लिक का काम करता है। Control+F10 का यूज माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में विंडो को मिनिमाइज और मैक्समाइज करने के लिए किया जाता है।
  11. F11 key- इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम जैसे ब्राउजर में फुल स्क्रीन करने के लिए इसका यूज कर सकते हैं।
  12. F12 key- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इसे प्रेस करने से Save As बॉक्स खुलता है और Shift+F12 से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डॉक्यूमेंट सेव हो जाता है। Ctrl+Shift+F12 से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुला डॉक्यूमेंट सेव हो जाता है।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥




Comments