Current Affairs Notes : Uttarakhand Clean India Mission's Brand Ambassador

Dear Aspirants,

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड में स्वच्छ अभियान के ब्रांड अंबेसडर होंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 18 सितम्बर, 2017 को यह जानकारी दी गई। 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के जन्मदिन से उत्तराखंड में सरकार ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान दो अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगा। 
  • अक्षय को अगस्त 2017 में उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी नियुक्त किया गया था और उनकी फिल्म "टॉयलेट: एक प्रेम कथा" को राज्य में करमुक्त बनाया गया था।
About Uttarakhand....
  • 9 नवंबर, 2000 को, उत्तराखंड भारत गणराज्य का 27 वां राज्य बन गया, जिसका निर्माण उत्तर प्रदेश के हिमालय और आसपास के उत्तर पश्चिमी जिलों से हुआ।
  • उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है और राज्य का उच्च न्यायालय नैनीताल में स्थित है।
  • भारत की 2011 की जनगणना के मुताबिक, उत्तराखंड में 10,086,292 की आबादी है।
  • कृष्ण कांत पॉल उत्तराखंड के राज्यपाल हैं।
See also Akshay kumar
उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर 
External link......
https://news.euttaranchal.com/akshay-kumar-brand-ambassador-swacch-bharat-uttarakhand

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥




Comments