Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Former Law Secretary Snehlata Shrivastava appointed First Woman Secretary General of Lok Sabha

Dear Readers,
शीतकालीन सत्र का पहला दिन उस वक्त एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना, जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अहम ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कैडर की स्नेहलता श्रीवास्तव लोकसभा की नई महासचिव नियुक्त की गई हैं। यह पहला मौका है जब इस पद पर किसी महिला अधिकारी की नियुक्ति हुई है।

  • स्नेहलता श्रीवास्तव की नियुक्ति लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के द्वारा की गई।
  • स्नेहलता श्रीवास्तव, लोकसभा की पहली महिला सचिव जनरल होंगी और 1 दिसंबर को प्रभारी ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2018 को समाप्त होगा।
  • स्नेहलता श्रीवास्तव अनूप मिश्रा की जगह लेंगी, जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
  • मध्यप्रदेश कैडर की 1982 बैच की IAS अफसर स्नेहलता श्रीवास्तव राज्यसभा में जनरल सेक्रेटरी रह चुकी हैं। 
  • 18 सितंबर 1957 को जन्मीं स्नेहलता श्रीवास्तव ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 35 वर्ष के समृद्ध और विविध प्रशासनिक अनुभव वाले एक वरिष्ठ सिविल सेवक श्रीमती श्रीवास्तव को 1 दिसंबर, 2017 से प्रभावी कैबिनेट सचिव का पद और दर्जा मिलेगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार और साथ ही केंद्र में महत्वपूर्ण पद श्रीमती श्रीवास्तव ने वित्त, दूरसंचार, राजमार्ग, राजस्व, बहुपक्षीय बैंक अर्थात् विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक, विदेशी मुद्रा नियंत्रण, अमेरिका और कनाडा के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग शामिल हैं। और साथ ही कानून और न्याय मंत्रालय में सचिव के रूप में और वित्त मंत्रालय में विशेष / अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवा की है।
  • स्नेहलता इसी साल सितंबर में केंद्रीय सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। 
  • स्नेहलता श्रीवास्तव ने भूगोल में स्नातकोत्तर और क्षेत्रीय आयोजना और आर्थिक विकास में एम फिल किया है।
  • आपको बता दे कि वी. एस. रामा देवी (26 नवंबर 1990 से 11 दिसंबर 1990) तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त थे। वह भारत की मुख्य चुनाव आयुक्त बनने वाली पहली महिला थीं। और 1 जुलाई 1993 से 25 सितंबर 1997 तक, राज्य सभा के महासचिव के रूप में सेवा करने वाली रामादेवी पहली महिला थी।
स्रोत: https://ndtv.com

Post a Comment

0 Comments