TV Show Host Suhaib Ilyasi Sentenced to Life Imprisonment for wife's murder

Dear Aspirants, 

देश का पहला क्राइम शो 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के एंकर सुहैब इलियासी

क्राइम टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' के होस्ट के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले सुहैब इलियासी को 17 साल पहले चाकू घोंपकर अपनी पत्नी अंजू की हत्या करने के मामले में 20 दिसंबर, 2017 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उसे 16 दिसंबर को दिल्ली की कड़कडड़ूमा कोर्ट ने दोषी करार दिया था। 

  • गौरतलब है कि 11 जनवरी 2000 को सुहैब के घर पर अंजू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मर्डर करने के लिए कैंची का इस्तेमाल किया गया था। बाद में आरोप सुहैब पर लगा और उसे 28 मार्च 2000 को गिरफ्तार कर लिया गया था।
  • कड़कड़डूमा की सत्र अदालत ने कहा कि अभियोजन द्वारा पेश साक्ष्यों से स्पष्ट है कि अंजू के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे।
  • शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना गया, लेकिन अंजू की मां रुकमा सिंह एवं बहन रश्मी सिंह के बयानों के आधार पर फिर इस मामले को दहेज हत्या के तहत दर्ज किया गया।
  • आखिरकार अंजू की मौत के 14 साल बाद 31 अगस्त 2014 को दिल्ली हाईकोर्ट ने रुकमा सिंह के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए सुहेब इलियासी के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने को मंजूरी दी थी।
  • सुहेब इलियासी व अंजू वर्ष 1989 में जामिया मिलिया इस्लामिया में एक साथ पढ़ रहे थे। तभी दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। आईआईटी कानपुर में अधिकारी अंजू के पिता इन दोनों के प्रेम संबंधों के खिलाफ थे। इसके बावजूद सुहेब व अंजू ने वर्ष 1993 में लंदन में विशेष विवाह अधिनियम के तहत प्रेम विवाह किया था। अंजू ने अपना नाम बदलकर अफसान रख लिया था।
  • 1996 में सुहैब ने एक क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो पर काम करना शुरू किया। इस शो को नाम दिया गया 'इंडियाज मोस्ट वांटेड', जल्द ही ये देश का सबसे पॉपुलर टीवी प्रोग्राम बन गया।

स्रोत: https://timesofindia.indiatimes.com/india/suhaib-ilyasi-awarded-life-imprisonment-for-wifes-murder/articleshow/62178931.cms 

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
Feedback & Suggestions

Comments