Dear Aspirants,
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 12 दिसंबर, 2017 को तूफान घोष को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
Feedback & Suggestions
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 12 दिसंबर, 2017 को तूफान घोष को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
- बीसीसीआई ने कहा, 'बीसीसीआई के पास अब बेंगलुरू के एयरोस्पेस पार्क के समीप एरेबिनामंगला में 40 एकड़ जमीन है जहां वह नई एनसीए का निर्माण करना चाहती है।'
- स्वास्थ्य, देखभाल और अतिथि-सत्कार (हॉस्पिटेलिटी) उद्योग में चोटी के पेशेवरों में एक घोष 29 सालों का अनुभव लेकर यहां आएंगे। वह 2005 में कोलंबिया एशिया के सीईओ थे।
- बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, 'घोष एनसीए की क्षमता को उभारने और सुविधाओं को व्यवस्थित करने में मुख्य भूमिका अदा करेंगे।'
- राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, अधिकतर क्रिकेट खिलाड़ियों को दूसरा घर रहा है। जहां सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं और अपने आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करते हैं।
- साल 2000 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना के बाद इसके मुख्य उद्देश्यों को पूरा न कर पाने के कारण कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।
0 Comments