Dear Readers,
टाटा स्टील लिमिटेड के निदेशक मंडल ने कंपनी प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को नया सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (को-सीईओ) एवं ग्लोबल प्रमुख नियुक्त किया है। वर्तमान में टाटा स्टील के एमडी की जिम्मेवारी संभाल रहे नरेंद्रन के पास अभी भारत व साऊथ इस्ट एशिया का प्रभार था।
टाटा स्टील लिमिटेड के निदेशक मंडल ने कंपनी प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को नया सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (को-सीईओ) एवं ग्लोबल प्रमुख नियुक्त किया है। वर्तमान में टाटा स्टील के एमडी की जिम्मेवारी संभाल रहे नरेंद्रन के पास अभी भारत व साऊथ इस्ट एशिया का प्रभार था।
- टाटा स्टील समूह की 30 अक्टूबर को हुई बोर्ड मीटिंग में टीवी नरेंद्रन को टाटा स्टील समूह (वैश्विक) का एमडी सह-सीइओ नियुक्त किया गया है।
- नरेंद्रन को एक नवंबर 2013 में भारत और दक्षिण एशिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान टाटा स्टील ने देश के सबसे बड़े कलिंगनगर स्टील संयंत्र को शुरू किया।
- टाटा स्टील के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनांसियल ऑफिसर कौशिक चटर्जी का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
- मैकेनिकल इंजीनिरिंग में स्नातक और आइआइएम कलकत्ता से एमबीए करने के बाद नरेंद्रन 1988 में टाटा स्टील से जुड़े थे।
- टिस्कॉन को ब्रांड बनाने में अहम भूमिका टाटा स्टील के प्रमुख ब्रांड टाटा टिस्कॉन को विकसित करने में टीवी नरेंद्रन का अहम योगदान रहा है।
- कंपनी की इंटरनेशनल ट्रेडिंग डिवीजन में 1988 से 1997 तक पांच साल तक उन्होंने दुबई में रह कर निर्यात संबंधी जिम्मेदारी भी निभाई थी।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
0 Comments