Israeli Air Force to host 7 countries including US-Israel, largest and most Complex Air Exercise

Dear Readers,
भारतीय वायुसेना ने इजरायल में होने वाले संंयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए C-130J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट समेत अपना 45 सदस्यीय दस्ता रवाना किया। भारतीय दस्ते में गरुड़ कमांडो भी शामिल हैं।
  • भारतीय दस्ता यहां 2 से 16 नवंबर तक होने वाले बहुपक्षीय युद्धाभ्यास 'ब्लू फ्लैग-17' (Blue Flag-17)  में भाग लेगा। 
  • इजरायल के उवादा में होने वाले Blue Flag-17 युद्धाभ्यास में भारत के साथ-साथ अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ग्रीस और पोलैंड भी हिस्सा लेंगे। 
  • आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ब्लू फ्लैग एक बहुपक्षीय युद्धाभ्यास है।
  • ब्लू फ्लैग एक द्विवार्षिक अभ्यास है जिसका उद्देश्य हिस्सा लेने वाले देशों के बीच सैन्य सहयोग मजबूत करना होता है।
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, 'यह युद्धाभ्यास भाग लेने वाले देशों की जानकारी और लड़ाकू अनुभव साझा करने तथा ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाने के लिए एक उचित मंच प्रदान करेगा।'  
  • भारतीय वायुसेना इजरायल दौरे पर गई है तो वहीं इजरायल का एक रक्षा दल भारत में आया हुआ है, मंगलवार को इजरायल के एक रक्षा दल में जम्मू-कश्मीर में सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय का दौरा किया, इजरायल सेना का नेतृत्व मेजर जनरल याकोव कोबी बराक कर रहे थे।
  • गौरतलब है कि इस्राइल भारत को हथियार बेचने वाले सबसे बड़े सप्लायरों में से एक हैं। जो हर साल भारत के साथ लगभग 1 बिलियन डॉलर की कीमत के हथियार का सौदा करता है। 
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Comments