प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 11 अक्टूबर, 2017 को विश्व बैंक समर्थित 6555 करोड़ रूपये की दो नयी योजनाओं को मंजूरी दी इन योजनाओं के तहत संस्थागत सुधार किए जाएंगे और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवता में सुधार किया जाएगा और बाजार के हिसाब से तार्किक बनाया जाएगा।
- 4,455 crore Centrally sponsored SANKALP Scheme (Skills Acquisition and Knowledge Awareness for Livelihood Promotion) - Rs.3,300 crore loan support from World Bank
- 2,200 crore Centrally sponsored STRIVE Scheme (Skill Strengthening for Industrial Value Enhancement) - Rs.1,100 crore loan support from World Bank
- स्ट्राइव योजना में आईटीआई के कार्यनिष्पादन में संपूर्ण सुधार हेतु प्रोत्साहित करना है। जिसमें एस एम ई, व्यावसायिक एसोसिएशन और औद्योगिक समूहों को शामिल करके अप्रेंटिसशिप शामिल है।
- संकल्प में प्रशिक्षकों एवं मूल्यांकनकर्ता अकादमियों के स्वत: प्रसूत मॉडलों की स्थापना पर विचार किया गया है।
- संकल्प का उद्देश्य महिलाओं, अनुसूचित जातियों (अजा), अनुसूचित जनजातियों (अजजा) और दिव्यांगों सहित हाशिये पर समुदायों को बड़े पैमाने पर समाज के इन सुविधा वंचित एवं हाशिये पर वर्गों को दक्षता प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करना है।
- मान्यता एवं प्रमाणीकरण के लिए निकाय दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक दोनों ही व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (Vocational Education and Training) की मान्यता और प्रमाणनन का कार्य करेगा।
- प्रोग्राम योजना (4000 करोड़),जो महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांगों को बड़े पैमाने पर समाज के इन सुविधा वंचित एवं हाशिये पर वर्गों को दक्षता प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करना है।
- स्ट्राइव योजना (2200 करोड़), जो आईटीआई के कार्यनिष्पादन में संपूर्ण सुधार हेतु प्रोत्साहित करना है।
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67617
http://www.prabhatkhabar.com/news/delhi/union-cabinet-meeting-modi-government-rs-6-655-crore-two-skill-planning-sanctioned-3-lakh-youth-will-go-to-japan-for-training/1067875.html
0 Comments