Dear Aspirants,
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वरिष्ठ फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं, गजेंद्र चौहान की जगह अनुपम खेर नये चेयरमैन होंगे।
http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/anupam-kher-appointed-new-ftii-chairman-4885050/
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वरिष्ठ फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं, गजेंद्र चौहान की जगह अनुपम खेर नये चेयरमैन होंगे।
- गजेंद्र चौहान को 8 जून, 2015 में एफटीआईआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
- एफटीआईआई के चेयरमैन का कार्यकाल सामान्य तौर पर तीन साल का होता है, लेकिन गजेंद्र चौहान को इस पद पर ढाई साल ही हुए थे।
- गजेंद्र चौहान को महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका से लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने कई बी ग्रेड की फिल्मों में भी काम किया है।
http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/anupam-kher-appointed-new-ftii-chairman-4885050/
0 Comments