2017 Global Hunger Index : India's in GHI Ranks 100 Of 119 Nations

Dear Readers,

119 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत तीन पायदान नीचे खिसककर 100 स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल भारत इस सूचकांक (इंडेक्स) में 97वें पायदान पर था। 

  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट-2017 के मुताबिक इस सूचकांक में चीन की रैंकिंग 29, नेपाल 72, म्यांमार 77, श्रीलंका 84 और बांग्लादेश 88 स्थान पर हैं, हालांकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रमश: 106वें और 107वें स्थान पर हैं।
  • एशिया में वो सिर्फ अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान से आगे है. पिछले साल वो 97वें पायदान पर था
  • आपको बता दें कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) की रैंकिंग वाशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान (इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट) की तरफ से जारी की गई है।
  •  31.4 स्कोर के साथ भारत का साल 2017 का ग्लोबल हंगर इंडेक्स अंक ऊंचाई की तरफ और गंभीर श्रेणी में है. यह उन मुख्य कारकों में से एक है, जिसकी वजह से दक्षिण एशिया इस साल ग्लोबल हंगर इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में से एक है।
सम्बंधित लिंक-
http://www.thehindu.com/news/national/india-100th-on-global-hunger-index-trails-north-korea-bangladesh/article19846437.ece

Comments