अरूंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल हुआ समाप्त (Arundhati Bhattacharya's tenure ends)

Dear Aspirants,
 
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआई के चेयरमैन पद से 7 अक्टूबर, 2017 को एसबीआई की पहली महिला चेयरमैन अरूंधति भट्टाचार्य सेवानिवृत हो गयी। सेवानिवृत्त के दिन उन्होंने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में अपनी लंबी पारी का जिक्र करते हुए कहा कि वह पत्रकार बनना चाहती थीं। उनके शिक्षक कहते थे कि वह संपादक-मटेरियल थी।
  • अरुन्धति भट्टाचार्य (जन्म-18 मार्च, 1956) पूर्व में भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन थी।  
    • उन्होंने 7 अक्टूबर, 2013 को यह पद ग्रहण किया। उन्होंने 30 सितंबर, 2013 को इस पद से रिटायर हुए श्री प्रतीप चौधरी का स्थान लिया। इससे पहले वे बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर सह चीफ फाईनैंशियल ऑफिसर थीं।
    • 57 साल की भट्टाचार्य बैंक की 24वीं चेयरपर्सन थी। 
    • रजनीश कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के 25वें चेयरपर्सन है। उन्होंने मौजूदा चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का स्थान ग्रहण किया।
    • भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने अंततः अरुंधति का चयन किया।
    • सुश्री भट्टाचार्य ने 1977 में एक बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जॉइन किया।
    • वह एसबीआई के न्यूयॉर्क ऑफिस में भी काम कर चुकी हैं तथा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुकी हैं। 
    • भारतीय स्टेट बैंक के 214 वर्ष के इतिहास में वह पहली महिला चेयरमैन थीं। वे भारत की प्रथम और फिलहाल एकमात्र महिला हैं, जो फार्च्यून 500 लिस्ट में आने वाली किसी भी भारतीय कंपनी का नेतृत्व करती हैं।
    • अरुन्धति भट्टाचार्य की यात्रा एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा कलकत्ता से शुरू हुई और क्लाउड कम्प्यूटिंग के साथ खत्म हुई।
    अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Comments