Dear Readers,
ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन की भारतीय यूनिट वोडाफोन इंडिया और आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया सेल्युलर के मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के नये नाम का प्रस्ताव आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया ने रखा है।
ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन की भारतीय यूनिट वोडाफोन इंडिया और आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया सेल्युलर के मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के नये नाम का प्रस्ताव आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया ने रखा है।
- मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी का नाम 'वोडाफोन आइडिया लिमिटेड' करने का प्रस्ताव रखा है।
- बता दें कि इस मर्जर के बाद जो नई कंपनी बनने वाली है, वो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी होगी।
- नई कंपनी के पास पहले दिन से ही 43 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स होंगे।
- सूत्रों के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम मर्जर भी इस मर्जर को मंजूरी देने के अंतिम पड़ाव में है।
- वोडाफोन के पास 45.1 फीसदी की हिस्सेदारी होगी, जबकि आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 26 फीसदी वही आइडिया के शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 28.9 फीसदी होगी।
- कंपनी ने कहा है कि सभी नियामकीय मंजूरियां मिलने और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से नया सर्टिफिकेट मिलने के बाद पुराना नाम आइडिया सेल्युलर लिमिटेड के स्थान पर नया नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड होगा।
- मार्च अंत तक दोनों कंपनियों पर संयुक्त रूप से 1,14,000 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है।
0 Comments