Infosys appoints Salil S. Parekh as CEO and MD

Dear Readers, 
कैपजेमिनी के सलिल एस पारेख होंगे Infosys के नए CEO और MD

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने सलिल एस पारेख को कम्पनी का नया मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (CEO & MD) नियुक्‍त किया हैं।

पढ़े : पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इंफोसिस कंपनी के चेयरमैन नियुक्त  
  • इन्फोसिस ने फ्रांस की आईटी कंपनी कैपजेमिनी के कार्यकारी सलिल एस पारेख को अपना CEO और MD  करने की घोषणा की है।
  • 2000 में अर्नेस्ट एंड यंग के कंस्लटिंग डिवीजन के अधिग्रहण के बाद उन्होंने केपजेमिनी ज्वाइन की थी।
  • सलिल एस पारेख का कार्यकाल 2 जनवरी 2018 से शुरू होगा। उनकी यह नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है।  
  • सलिल एस पारेख कैपजेमिनी के ग्रुप एग्‍जीक्‍यूटिव बोर्ड के सदस्‍य थे। उन्‍होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कम्‍प्‍यूटर साइंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्‍टर ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की हैं। उन्‍होंने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, बॉम्‍बे से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बेचलर ऑफ टेक्‍नोलॉजी डिग्री भी हासिल की है।
  • इन्फोसिस बोर्ड के चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को जानकारी दी कि सलिल एस पारेख इंफोसिस के सीईओ और एमडी के रूप में ज्‍वॉइन करने जा रहे हैं। 
  • किरण मजूमदार शॉ, जो इन्फोसिस की नॉमीनेशन एंड रेमूनरेशन कमेटी की प्रमुख है, ने कहा कि अत्‍यधिक योग्‍य उम्‍मीदवारों में से पारेख सबसे पहली पसंद थे। 
  • यूबी प्रवीण राव, जो विशाल सिक्‍का के बाद अंतरिम सीईओ और एमडी की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं, 2 जनवरी 2018 से दोबारा सीओओ और कंपनी के पूर्ण-कालिक निदेशक की भूमिका में आ जाएंगे।
सोर्स : https://www.ndtv.com/business/infosys-appoints-salil-s-parekh-as-ceo-managing-director-1782764
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

















































































































































































Feedback & Suggestions

Comments