Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Moody's upgrades India's ratings after 13 years

Dear Readers,
अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विसेस ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग बढ़ा दी है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत सरकार के स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारी करने वाली रेटिंग्स 'Baa3' से बढ़ाकर 'Baa2' कर दी और रेटिंग आउटलुक को स्थिर से बढ़ाकर सकारात्मक कर दिया। इस रेटिंग में करीब 13 साल बाद बदलाव हुआ है, इससे पहले 2004 में भारत की रेटिंग BAA3 थी। इससे पहले 2015 में रेंटिंग को स्टेबल से पॉजिटिव की कैटेगिरी में रखा गया था।

  • मूडीज़ ने इस सुधार की वजह भारत सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक और सांस्थानिक सुधारों को बताया है।
  • मूडीज़ ने जीडीपी, नोटबंदी, नॉन परफॉर्मिंग लोन्स को लेकर उठाए गए कदम, आधार कार्ड, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर को इसकी मुख्य वजह बताया गया है।
  • साल 2004 में यूपीए सरकार के दौरान रेटिंग को गिराकर बीएए3 कर दिया गया था।
  • आर्थिक विशेषज्ञ भारत झुनझुनवाला ने कहा, ''इस रेटिंग को बढ़ने का मतलब है कि घरेलू और विदेशी कंपनियों का भारत में निवेश और काम करना आसान हो गया है।''
  • झुनझुनवाला बताते हैं, ''यूपीए के समय पर रेटिंग में गिरावट थी लेकिन तब ग्रोथ रेट ज्यादा थी लेकिन, अभी ग्रोथ रेट कम है लेकिन रेटिंग ज्यादा है। इससे साफ होता है रेटिंग और ग्रोथ रेट का कोई संबंध नहीं है।''
  • झुनझुनवाला कहते हैं, ''यूपीए सरकार ने कोई ढांचागत सुधार नहीं किए थे. इसलिए अभी तक रेटिंग में सुधार नहीं हुआ था।''  
  • वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी और वित्त वर्ष 2019 में 7.5 फीसदी रहने की संभावना है। वित्त वर्ष 2020 के बाद ग्रोथ की रफ्तार में तेज बढ़त संभव है। 

Question:- क्रेडिट रेटिंग क्या है?
Answer:- हर विदेशी या घरेलू कंपनी के लिए ये आकलन करना कठिन होता है कि भारत या किसी अन्य देश की अर्थव्यवस्था मौलिक ​स्थिति कैसी है. ऐसे में वो क्रेडिट एजेंसी पर निर्भर करते हैं कि वह देश के हर आयाम को देखकर उसे रेटिंग दें।  फिर इस रेटिंग के आधार पर कंपनियां अपनी निवेश योजनाएं बनाती हैं। हालांकि, ये सिर्फ एक फैक्टर होता है। 
इन आयामों में राजनीति​क स्थिरता, पॉलिसी फ्रेमवर्क, आयात निर्यात और वैश्विक प्रतिस्पर्धा शक्ति आदि को देखा जाता है।
Question- बीएए2 क्या है? 
Answer- मूडीज़ की ए, बी और जंक में श्रेणियां देता है. ए और बी पॉजिटिव रैंकिंग है।
बीएए3 पॉजिटिव के सबसे निचले पायदान पर है अब भारत की रेटिंग बीएए2 होने से भारत की स्थिति में थोड़ा और सुधार हुआ है।
Question- मूडीज कंपनी क्या हैं?
Answer- इसकी शुरुआत 1909 में जॉन मूडी ने की थी। इसका मकसद इन्वेस्टर्स को एक ग्रेड देना है, ताकि मार्केट में उसकी क्रेडिट बन सके. Moody's कॉर्पोरेशन, Moody's इन्वेस्टर्स सर्विस की पेरेंट कंपनी है, जो क्रेडिट रेटिंग और रिसर्च का काम करती है।
आज का इतिहास (Today's History) 
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

















































































































































































Post a Comment

0 Comments