India moves up one notch to 126 in GDP per capita : IMF report

Dear Readers,
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) द्वारा प्रति व्यक्ति आय जीडीपी में एक स्थान ऊपर आया है। 200 देशों के लिए आईएमएफ द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारत को 126वां स्थान मिला है। भारत का पिछले साल 127वां स्थान था।
  • भारत जीडीपी के मुताबिक देश की प्रति व्यक्ति संख्या 126 वें स्थान पर है। 
  • क्रय शक्ति समानता (परचेजिंग पॉवर पेरिटी) के आधार पर प्रति व्यक्ति जीडीपी के संदर्भ में 200 देशों में शामिल है। दो देशों के बीच पीपीपी एक दर है जिस पर एक देश की मुद्रा को दूसरे देश के रूप में परिवर्तित करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पहले देश की मुद्रा की मात्रा दूसरे देश में माल और सेवाओं की समान मात्रा में खरीद लेंगी पहले में करता है।
  • भारत की प्रति व्यक्ति आय 6690 यूएस डॉलर से बढ़कर 7170 यूएस डॉलर हो गई है।
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों के मुताबिक कतर इस पैरामीटर पर दुनिया का सबसे अमीर है।
  • ब्रिक्स देशों में, भारत में प्रति व्यक्ति जीडीपी सबसे कम है। रूस 27,900 डॉलर प्रति व्यक्ति जीडीपी का दावा करता है, जबकि चीन के लिए यह 16,620 डॉलर, ब्राजील 15,500 डॉलर और दक्षिण अफ्रीका में 13,400 डॉलर था।
  • क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2.45 लाख करोड़पति हैं जिनकी कुल संपत्ति 5 खरब डॉलर है।
  • सयुंक्त राज्य अमेरिका 13वां (प्रति व्यक्ति जीडीपी 59,500) स्थान मिला।
टॉप10 देश आईएमएफ के डाटा के मुताबिक....
  1. कतर ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 1,24,930 यूएस डॉलर )
  2. मकाऊ ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 1,14,430 यूएस डॉलर )
  3. लक्जमबर्ग ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 1,09,190 यूएस डॉलर )
  4. सिंगापुर ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 90,530 यूएस डॉलर )
  5. ब्रुनेई ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 76,740 यूएस डॉलर )
  6. आयरलैंड ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 72,630 यूएस डॉलर )
  7. नॉर्वे ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 70,590 यूएस डॉलर )
  8. कुवैत ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 69,670 यूएस डॉलर )
  9. यूएई ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 68,250 यूएस डॉलर )
  10. स्विटजरलैंड ( प्रति व्यक्ति जीडीपी 61,360 यूएस डॉलर )
source link....
http://indianexpress.com/article/india/india-moves-up-one-notch-to-126th-in-gdp-per-capita-rankings-shows-imf-report-4944665/
http://www.livemint.com/Money/5MFOB8LlF5NMPYcGAnTZpI/India-up-one-place-on-Per-Capita-GDP-terms-to-126-Qatar-No.html
http://www.imf.org/external/datamapper/NGDPDPC@WEO/OEMDC/ADVEC/WEOWORLD

Comments