2028 तक जापान को पछाड़ दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : रिपोर्ट

अमेरिकी बैंक मेरिल लिन्च की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2028 तक भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
  • फिलहाल ब्राजील और रूस को पीछे छोड़ भारत ब्रिक देशों में चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 
  • रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2019 तक भारत फ्रांस और ब्रिटेन को पछाड़ देगा।
  • अमेरिकी बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2028 तक भारत जर्मनी और जापान को जीडीपी (डॉलर के टर्म में) के मामले में पीछे छोड़ देगा।  
  • पिछले साल भारत की अर्थव्यवस्था 2.26 खरब डॉलर थी
  • 31 अक्टूबर, 2017 को आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत ने विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगायी है। देश की रैंकिंग 30 पायदान सुधरकर 100वें स्थान पर पहुंच गई।
  • 2014 में भारत की रैंकिंग 142 थी
कारोबार सुगमता के 10 संकेतकों में से आठ में सुधारों को क्रियान्वित किया गया
  1. निवेशकों के संरक्षण के मामले में 4वां स्थान (पिछले साल 13वें स्थान)
  2. बिजली प्राप्त करने के मामले में 29वां स्थान (पिछले साल 26वें स्थान)
  3. कर्ज उपलब्धता रैंकिंग के मामले में 29वां स्थान (पिछले साल 44वें स्थान)
  4. भुगतान सुगमता के मामले में 119वां स्थान (पिछले साल 172वें स्थान)
विश्वबैंक के अनुसार दुनिया में
  1. न्यूजीलैंड 
  2. सिंगापुर
  3. डेनमार्क
  4. दक्षिण कोरिया
  5. हांगकांग
  6. अमेरिका
  7. ब्रिटेन
ब्रिक्स देशों में
  1. रूस 35वें स्थान पर
  2. चीन 78वें स्थान पर
  3. भारत 100वें स्थान पर 

Comments