Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जानिए अजय मोहन बिष्ट कैसे बने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)

Dear Readers,

उत्तर प्रदेश के मुखिया और गोरक्ष पीठ के मुख्य महंत योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून, 1972 को उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ था। भाजपा के कद्दावर नेता और कट्टर छवि वाले योगी आदित्यनाथ यूपी के तीसरे सबसे यंग सीएम हैं।

  1. महंत अवैद्यनाथ ने अपनी राजनीतिक विरासत और मठ की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी, जिसे गोरखपुर के सांसद के रूप में आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मात्र 44 साल की उम्र में यूपी के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी, इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने 39 साल और सपा नेता अखिलेश यादव ने 38 साल की उम्र में सीएम की कुर्सी संभाली थी।
  2. योगी आदित्यनाथ 26 वर्ष की अवस्था में 1998 में पहली बार गोरखपुर से सांसद चुने गए थे, जिसके बाद वो देश के सबसे युवा सांसद बने थे। 
  3. सीएम योगी का असली नाम अजय मोहन बिष्ट है, उनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट और मां का नाम सावित्री देवी है, योगी के पिता एक फॉरेस्ट रेंजर थे, योगी सात भाई-बहन हैं।
  4. योगी ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की है, पढ़ाई के बाद वो गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए। मंहत ने दीक्षा देकर अजय को योगी आदित्यनाथ का नाम दिया। 
  5. अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया तो योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments