Dear Readers,
हरियाणा की मशहूर भजन रागिनी और लोक गायिका ममता शर्मा की लाश बरामद होने से सनसनी फैल रही है। वह पिछले 4 दिनों से लापता थी जिसकी शिकायत उनके बेटे ने पुलिस में दर्ज कराई थी।
हरियाणा की मशहूर भजन रागिनी और लोक गायिका ममता शर्मा की लाश बरामद होने से सनसनी फैल रही है। वह पिछले 4 दिनों से लापता थी जिसकी शिकायत उनके बेटे ने पुलिस में दर्ज कराई थी।
- ममता का शव रोहतक जिलें के बनियान गांव के पास से मिला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इसी गांव से ताल्लुक रखते हैं।
- ममता शर्मा कलानौर की रहने वाली थी। वह बीती 14 जनवरी को कलानौर से किसी कार्यक्रम के लिए गई थी। इसके बाद 16 जनवरी को ममता के बेटे ने कलानौर थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
- शव की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ममता 14 जनवरी से ही लापता थी। बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई थी।
- ममता 14 जनवरी को कलानौर से गोहाना एक कार्यक्रम में जा रहीं थीं। जिसके बाद से ही वह लापता थीं।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता शर्मा की गला रेत कर हत्या की गई है।
- गौरतलब है कि पिछले साल पानीपत से प्रोग्राम कर लौट रही हरियाणा की लोकगायिका और डांसर हर्षिता दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 22 वर्षीय हर्षिता सोनीपत जिले की रहने वाली थीं। हर्षिता एक डांसर और हरियाणवी 'रागिनी' गायिका थीं।
0 Comments