Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Special Notes : Now Tata Airlines has become AirIndia

Dear Aspirants,
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयरइंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है, उन्होंने कहा है कि कंपनी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में खरीदारी पर गौर कर सकती है।  
  • भारत में कमर्शियल एविएशन के जनक टाटा सन्स ने टाटा एयरलाइंस की स्थापना अप्रैल, 1932 में की थी।
  • टाटा सन्स ने टाटा एयरलाइंस की स्थापना साल 15 अक्टूबर 1932 को, टाटा ग्रुप के संस्थापक जेआरडी टाटा ने कराची से बॉम्बे को एयरमेल ले जाने के लिए पुसमाथ उड़ान भरने के लिए उड़ान भरी और विमान मद्रास के लिए जारी रहा, जो कि रॉयल एयर फोर्स के एक पूर्व पायलट और टाटा के मित्र, नेविल विंटेंट द्वारा संचालित थे। 
  • 29 जुलाई, 1946 में टाटा एयरलाइंस सार्वजनिक कंपनी बन गई, जिसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया।
  • 1948 में भारत सरकार द्वारा 49% एयरलाइन का अधिग्रहण किया गया। और एयर इंडिया इंटरनेशनल नाम दिया गया।
  • 1953 में, भारत सरकार ने एयर कॉरपोरेशन एक्ट और इसके संस्थापक जेआरडी टाटा, 1977 तक अध्यक्ष के रूप में जारी रहेगा, हालांकि टाटा संस से वाहक में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली।
  • इसके बाद साल 1977 में पीएम मोरारजी देसाई ने टाटा को उनके पद से हटा दिया।
  • कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 'प्लेन उड़ाना जेआरडी टाटा का जुनून था और वह देश में जहाज उड़ाने के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले शख्स थे।
  • कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 'जेआरडी टाटा को हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस साल 1929 में मिला था, भारत में कॉमर्शियल एविएशन लाने वाले वह पहले शख्स थे।
  • डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के डेटा के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लीट में 118 जहाज हैं। 
एयर इंडिया (Air India) के बारें में..
स्थापना - 15 अक्टूबर, 1932 (टाटा एयरलाइंस के रूप में) 
प्रारंभिक संचालन - 29 जुलाई, 1946
कंपनी स्लोगन - एयरइंडिया..ट्रूली इंडियन 
एयर इंडिया का शुभंकर - महाराजा (सम्राट) और इसके अंदर कोनोर्क के पहिया के साथ लोगो में उड़ान हंस शामिल है।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - राजीव बंसल 
  • जुलाई 2017 के अनुसार 13.5% की बाजार हिस्सेदारी के साथ वाहक (इंडिगो और जेट एयरवेज के बाद) यात्रियों के मामले में भारत में तीसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है।
  • एयरइंडिया 11 जुलाई, 2014 को स्टार अलायंस का 27 वां सदस्य बन गया।
  • 28 जून 2017 को, भारत सरकार ने एयर इंडिया के निजीकरण की घोषणा की।
  • आजादी के बाद, एयरइंडिया 'एयरइंडिया जेट विमान' को शामिल करने वाला पहला एशियाई वाहक बन गया।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Post a Comment

0 Comments