Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

एशिया कप हॉकी (Asia Cup Hockey) 2017 : भारत ने मलेशिया को हराकर जीता खिताब

Dear Readers,

बांग्लादेश में खेले जा रहे हीरो एशिया कप 2017 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीसरी बार एशिया हॉकी कप का खिताब अपने नाम किया। 22 अक्टूबर, 2017 को मौलाना भाशानी नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराकर ये उपलब्धि अपने नाम की। 

  • फाइनल में भारत की तरफ से रमनदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने गोल किए।
  • टीम इंडिया ने तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले, उसने 2003 में कुआलालंपुर और 2007 में चेन्नई में इस टूर्नामेंट को जीता था।
  • पुल मैच में भारत ने जापान को 5-1, बांग्लादेश को 7-0 और पाकिस्तान को 3-1 से हराया।  इसके बाद सुपर फोर के मुकाबले में पहले मलेशिया को 6-2 इसके बाद कोरिया के साथ 1-1 से मैच ड्रॉ रहा। तीसरे मैच में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को 4-0 से हराया।
  • वहीं, दूसरी ओर 22 अक्टूबर, 2017 को ही खेले गए तीसरे स्थान के मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 6-3 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारतीय हॉकी टीम के बारे में...
  • भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का एक हिस्सा बनने वाली पहली गैर-यूरोपीय टीम थी। 
  • 1928 में, टीम ने अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।
  • रियो ओलंपिक 2016 में, भारतीय पुरुष टीम 36 वर्षों के अंतराल के बाद हॉकी कार्यक्रम के नाक आउट चरणों में पहुंची। 
  • ASHF Asia Cup, Asian Hockey Federation (ASHF) द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला हॉकी टूर्नामेंट है। यह 1982 में पुरुषों की प्रतियोगिता और 1985 में महिला प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी। 
Asia Cup 2017-Indian Team (Squad) 
Defenders: Dipsan Tirkey, Kothajit Khadangbam, Surender Kumar, Harmanpreet Singh, Varun Kumar
Midfielders: SK Uthappa, Sardar Singh, Manpreet Singh (captain), Chinglensana Kangujam, Sumit
Forwards: SV Sunil (vice-captain), Akashdeep Singh, Ramandeep Singh, Lalit Kumar, Gurjant Singh, Satbir Singh
Goalkeepers: Akash Chikte, Suraj Karkera
सम्बंधित लिंक..
http://www.asiahockey.org/events/hero-asia-cup-2017-2/ 

Post a Comment

0 Comments