Dear Aspirants,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से हराया।
- इस मैच के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया, कोहली 92 रन बनाकर कॉल्टर नाइल की गेंद पर आउट हुए।
- इसी के साथ भारत ने लगातार 12वीं जीत दर्ज की है।
- कुलदीप इंडिया के तीसरे व यूपी के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ली है। इससे पहले सिर्फ चेतन शर्मा (1987 विश्वकप, न्यूजीलैंड के खिलाफ) और कपिल देव (1991 एशियाकप, श्रीलंका के खिलाफ) ही वनडे में हैट्रिक जमा चुके हैं।
- कानपुर के युवा स्पिनर कुलदीप यादव, पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ली है।
- इससे पहले वह 2014 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ हैट्रिक ले चुके हैं।
- कुलदीप ने 32.2 ओवर में मैथ्यू वेड, 32.3 ओवर में एश्टन एगर व 32.4 ओवर में पैट कमिंस को आउट कर इतिहास रचा।
- अभी तक, विश्व में कुल 39 गेंदबाज इस करिश्मे को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें श्रीलंका के पेसर लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 3 बार तो पाकिस्तान के वसीम अकरम, आकिब जावेद और सकलेन मुश्ताक ने 2-2 बार यह करिश्मा किया है।
- हैट्रिक लेने का सबसे पहला मौका पाकिस्तानी गेंदबाज जलालुद्दीन को मिला था, जिन्होंने 20 सितंबर 1982 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 विकेट चटकाए थे।
- श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा ने 2007 गुयाना में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
- पाकिस्तान के आकिब जावेद 19 साल 81 दिन की उम्र में हैट्रिक लेने वाले यंगेस्ट बॉलर थे।
- कुलदीप यादव, गेंद को बाएं हाथ की कलाई से स्पिन कराते हैं।
- क्रिकेट की शब्दावली में इस तरह के गेंदबाज़ को 'चाइनामैन' कहा जाता है।
- इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग और विचित्र एक्शन वाले दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स चर्चित चाइनामैन गेंदबाज़ रहे हैं।
- भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुलदीप पहले 'चाइनामैन' गेंदबाज़ कहे जाते हैं।
About Kuldeep Yadav......
- कुलदीप यादव (जन्म-14 दिसंबर, 1994) एक भारतीय क्रिकेटर है जो उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं।
- धीमी गति से बाएं हाथ के गेंदबाज, वह आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भी उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट-ट्रिक ली।
- 21 सितंबर, 2017 को वह भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (ईडन गार्डन्स) में हैट्रिक ली।
- 2012 में मुंबई इंडियंस और 2014 से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य हैं।
- अक्टूबर, 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया था लेकिन वह किसी भी मैच में नहीं दिखाई दिया।
- 26 मार्च, 2017 को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
- 23 जून, 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे शुरू खेला।
- 9 जुलाई, 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल (टी-20) शुरुआत की।
प्रश्न:- वनडे मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज कौन हैं?
(a) आर.अश्विन
(b) रविन्द्र जडेजा
(c) हरभजन सिंह
(d) कुलदीप यादव
३त्तर:-
- कुलदीप वनडे में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
- भारत के तीसरे गेंदबाज इससे पहले तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और कपिलदेव ने भी हैट्रिक ली थी।
0 Comments