Dear Aspirants,
18 सितंबर, 2017 को कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा (58) को सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया।
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/rajni-kant-mishra-appointed-new-ssb-chief/articleshow/60733176.cms
18 सितंबर, 2017 को कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा (58) को सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया।
- 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी मिश्रा, 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर आईपीएस अधिकारी अर्चना रामसुंदरम का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर, 2017 को सेवानिवृत्त होंगी।
- बिहार में पटना के एक निवासी, 2012 में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में इंस्पेक्टर जनरल के रूप में शामिल हुए थे।
- रजनीकांत मिश्रा का कार्यकाल 31 अगस्त, 2019 तक रहेगा।
- आईपीएस ऑफिसर अर्चना रामासुंदरम भारत की किसी भी पैरा-मिलिट्री फ़ोर्स की पहली महिला प्रमुख हैं। अर्चना रामासुंदरम ने वर्ष 2016 में एसएसबी प्रमुख का पद संभाला था।
About Sashastra Seema Bal (SSB)......
- सशस्त्र सीमा बाल या एसएसबी, भारत की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है। यह वर्तमान में गृह मंत्रालय (एमएचए), भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में है।
- चीन-भारतीय युद्ध के बाद, 20 दिसंबर, 1963 की शुरुआत में स्पेशल सर्विस ब्यूरो (एसएसबी) की स्थापना की गई थी।
- श्री बी एन मुलिक, स्पेशल सर्विस ब्यूरो (एसएसबी) के पहले संस्थापक निदेशक के रूप में पदभार संभाला था।
- 2001 से पहले बल को स्पेशल सर्विस ब्यूरो (एसएसबी) के रूप में जाना जाता था।
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/rajni-kant-mishra-appointed-new-ssb-chief/articleshow/60733176.cms
0 Comments