Current Affairs Notes : Senior IPS officer Rajni Kant Mishra appointed as the new Director-General of Sashastra Seema Bal (SSB)

Dear Aspirants,
18 सितंबर, 2017 को कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा (58) को सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया।
  • 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी मिश्रा, 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर आईपीएस अधिकारी अर्चना रामसुंदरम का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर, 2017 को सेवानिवृत्त होंगी।
  • बिहार में पटना के एक निवासी, 2012 में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में इंस्पेक्टर जनरल के रूप में शामिल हुए थे। 
  • रजनीकांत मिश्रा का कार्यकाल 31 अगस्त, 2019 तक रहेगा।
  • आईपीएस ऑफिसर अर्चना रामासुंदरम भारत की किसी भी पैरा-मिलिट्री फ़ोर्स की पहली महिला प्रमुख हैं। अर्चना रामासुंदरम ने वर्ष 2016 में एसएसबी प्रमुख का पद संभाला था।

About Sashastra Seema Bal (SSB)......

  1. सशस्त्र सीमा बाल या एसएसबी, भारत की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है। यह वर्तमान में गृह मंत्रालय (एमएचए), भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में है। 
  2. चीन-भारतीय युद्ध के बाद, 20 दिसंबर, 1963 की शुरुआत में स्पेशल सर्विस ब्यूरो (एसएसबी) की स्थापना की गई थी।  
  3. श्री बी एन मुलिक, स्पेशल सर्विस ब्यूरो (एसएसबी) के पहले संस्थापक निदेशक के रूप में पदभार संभाला था।
  4. 2001 से पहले बल को स्पेशल सर्विस ब्यूरो (एसएसबी) के रूप में जाना जाता था। 
External link......
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/rajni-kant-mishra-appointed-new-ssb-chief/articleshow/60733176.cms

Comments