Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Current Affairs Notes : CSIR को विश्व के सरकारी संस्थानों में 9वां स्थान मिला (CSIR got 9th position in government institutions in the world)

Dear Aspirants,

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) को विश्व के सरकारी वैज्ञानिक संस्थानों में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि, विश्व के टॉप 100 संस्थानों में (सरकारी एवं निजी) में सीएसआईआर को 75वां स्थान  है। शिमागो इंस्टीट्यूसंश रैंकिंग वर्ल्ड रिपोर्ट 2017 के अनुसार,

  • शीर्ष 100 वैज्ञानिक संस्थानों में जगह पाने वाला सीएसआईआर देश का पहला वैज्ञानिक संस्थान है।
  • शिमागो (Scimago )इंस्टीट्यूसंश रैंकिंग वर्ल्ड रिपोर्ट 2017 के अनुसार विश्व के कुल 1207 सरकारी वैज्ञानिक संस्थानों में से सीएसआई को नौवां स्थान मिला है।
  • पहले आठ स्थानों पर चीन, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, रूस, जापान और इटली के वैज्ञानिक संस्थान हैं। 
  • इस रैंकिंग में गैर सरकारी वैज्ञानिक संस्थानों को मिलाकर कुल 5250 संस्थानों की रैंकिंग की गई है।
  • विश्व के टॉप 100 संस्थानों में (सरकारी एवं निजी) में सीएसआईआर को 75वां स्थान है।
  • शिमागो वैज्ञानिक संस्थानों की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध संसाधनों के आकलन, इनोवेशन, प्रकाशित हुए शोधपत्रों, विकसित की गई तकनीकों और तकनीकों के व्यावसायीकरण की सफलता के आधार पर रैंकिंग देता है। 
  • इसी एजेंसी की रैंकिंग में सीएसआई ने पिछले साल 12वां स्थान हासिल किया था।   

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research):-

  1. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारत, की स्थापना 26 सितम्बर, 1942 में हुई। भारत के प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं।
  2. हालांकि यह मुख्य रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है, यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के माध्यम से एक स्वायत्त निकाय के रूप में काम करता है।
  3. सीएसआईआर की देश भर में कुल 38 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण शोध हो रहे हैं।
  4. डॉ. गिरीश साहनी को 24 अगस्त 2015 से सीएसआईआर के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। 

CSIR achievements (Some).......

  • Developed India's first synthetic drug, methaqualone in 1950.
  • Developed first Indian tractor Swaraj in 1967 completely based on indigenous know-how.
  • Developed the first transgenic Drosophila model for drug screening for cancer in humans.
  • First to introduce DNA fingerprinting in India.
  • Invented, once a week non-steroidal family planning pill Saheli and non-steroidal herbal pill for asthma called Asmon.
  • Design of 14 seater plane 'SARAS'.

Shanti Swarup Bhatnagar Prize for Science and Technology

  • शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, 1958 में सीएसआईआर ने स्थापित किया था। 
  • पुरस्कार का नाम औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के संस्थापक निदेशक, डॉ. शांती स्वरूप भटनागर के नाम पर रखा गया है। 
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न शोध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कलाकारों को सम्मान प्रदान करने के लिए, सीएसआईआर ने यह पुरस्कार शुरू किया है।
प्रश्न:- शिमागो इंस्टीट्यूसंश रैंकिंग वर्ल्ड रिपोर्ट 2017 के अनुसार, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) विश्व के टॉप 100 संस्थानों में (सरकारी एवं निजी) में कौन-सा स्थान मिला हैं?
a)75वां
b)55वां
c)9वां
d)19वां
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर:-
  • 75वां

बाहरी कड़ियाँ:-

  1. http://www.livehindustan.com/national/story-csir-ranked-ninth-in-government-institutions-of-the-world-1417881.html

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Post a Comment

0 Comments