Current Affairs Notes : 23वां दिल्ली पुस्तक मेला 2017 (26 अगस्त से 3 सितम्बर, 2017) | 23rd Delhi Book Fair 2017 (26th August to 3rd September, 2017)

Dear Aspirants,

आईटीपीओ ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक बयान में कहा, "कलम और मुद्रित दुनिया की शक्ति को दोहराने में दिल्ली पुस्तक मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह उत्सकुता से इंतजार कर रहे छात्रों, अध्यापकों, विद्वानों, लेखकों, बुद्धजीवियों, पुस्तकलायाध्यक्षों और पुस्तक प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा बुक बोनान्जा है।"

  • 23वें दिल्ली पुस्तक मेलें का आयोजन 26 अगस्त से 3 सितंबर के मध्य प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया गया।
  • भारतीय प्रकाशक संघ के सहयोग से इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित किया गया।
  • मेले का उद्घाटन भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार (आईएएस) ने किया।
  • 23वें दिल्ली पुस्तक मेले की थीम- 'पढ़े भारत बढ़े भारत' 
  • फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता ने कहा, "इस साल किताबों पर जीएसटी नहीं लगाई गई है, लेकिन लेखकों की रॉयल्टी पर 18 फीसदी जीएसटी लग जाने से पुस्तकों की खरीद पर मिलने वाली छूट पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।"
  • आईटीपीओ और एफआईपी पब्लिशर्स की ओर से 19वें स्टेशनरी मेले की भी प्रस्तुति की गई। रविवार शाम 4-7 बजे के बीच डायमंड पब्लिकेशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

Now in English

In the official statement on its website, ITPO said, "Delhi Book Fair plays an important role in repeating the power of the pen and the printed world, it is eagerly waiting for students, teachers, scholars, writers, intellectuals, bookmakers and book lovers waiting for it. The biggest book is Bonanza. "

  1. The 23rd Delhi Book Fair was held from August 26 to September 3 in Pragati Maidan, New Delhi. 
  2. Organized by India Trade Promotion Organization (ITPO) with the help of Indian Publisher Association. 
  3. The fair was inaugurated by Deepak Kumar (IAS), Executive Director of Indian Trade Promotion Organization (ITPO). 
  4. Theme of 23rd Delhi Book Fair - 'Read India Increases India' 
  5. Dr. Ashok Gupta, former president of the Federation of Indian Publishers (FIP) said, "GST has not been installed on books this year, but the impact of 18 per cent GST on writers' royalties is also seen on the rebate on books Can get. " 
  6. The 19th Stationary Fair was also presented on behalf of ITPO and FIP Publishers. A poet conference has been organized by Diamond Publication between 4-7 PM on Sunday evening.

प्रश्न- 26 अगस्त से 3 सितंबर, 2017 के बीच दिल्ली पुस्तक मेला, 2017 का आयोजन प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया गया। इस वर्ष इस पुस्तक मेले का मुख्य विषय क्या है?

Question- From August 26 to September 3, 2017, Delhi Book Fair, 2017 was organized in Pragati Maidan, New Delhi. What is the main theme of this book fair this year?

(a) सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन / Sustainable Development and Climate Change
(b) बेहतर भविष्य / Better Future
(c) पढ़े भारत, बढ़े भारत / Read India, Enhanced India
(d) एक कदम शिक्षा की ओर / One step towards education
(e) अच्छी शिक्षा, अच्छा समाज और अच्छे लोग / Good Education, Good society and Good people
उत्तर.......
  • पढ़े भारत, बढ़े भारत / Read India, Enhanced India

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Comments