Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Current Affairs Notes : कुछ अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां 31 अगस्त, 2017 की ( Some other important appointments of August 31, 2017 )

Dear Aspirants,

शिक्षा पर अनमोल विचार......

"जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है|" -बी. ऍफ़. स्किन्नर

______________________________________

1. वरिष्ठ नौकरशाह राजीव कुमार को वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) में सचिव नियुक्त किया गया था।
  • झारखंड कैडर के 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार को 1981 बैच की पंजाब कैडर की आइएएस अधिकारी अंजुली चिब दुग्गल की जगह नियुक्त किया गया है। डीएफएस विभाग के तहत बैंक, वित्तीय संस्थान, बीमा कंपनियां और राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम आते हैं। 
2. गुजरात कैडर की अनीता करवाल को सीबीएसई का चेयरपर्सन बनाया गया है।
  • जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं, को राजेश कुमार चतुर्वेदी के स्थान पर सीबीएसई के अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
3. 1987 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी को राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) का महानिदेशक बनाया गया है।

4. 1983 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी  डॉ.आशा राम सिहाग को भारी उद्योग विभाग के सचिव नियुक्त किया गया है।

  • अभी कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) के पद पर तैनात सिहाग 31 अगस्त, 2017 को सेवानिवृत्त हुए 1983 बैच के बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी गिरीश शंकर की जगह लेंगे। 
5.  वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर काम कर रहे 1985 बैच के केरल कैडर के आइएएस अधिकारी डॉ इंदर जीत सिंह को कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव (समन्वय) बनाया गया है।

6. 1985 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी एन बैजेंद्र कुमार को राष्ट्रीय खनिज विकास कार्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

7.गुजरात कैडर आईएएस अधिकारी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता अतिरिक्त सचिव होंगे, नीति आयोग का प्रयोग करेंगे। वह वर्तमान में राष्ट्रीय वक्फ डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएडब्ल्यूएडसीओ) के प्रबंध निदेशक हैं।

8.केरल कैडर के आईएएस सत्यजीत राजन को पर्यटन के महानिदेशक नामित किया गया है।

9.वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव अली रजा रिजवी को अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय का नियुक्त किया गया है।

10. ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव के तौर पर तैनात 1987 बैच के बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी राजेश भूषण को कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है| वह 1986 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी आलोक टंडन की जगह लेंगे।

11. 1986 बैच की हरियाणा कैडर की आइएएस अधिकारी रजनी शेखरी सिब्बल को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में महानिदेशक (रोजगार एवं प्रशिक्षण) बनाया गया है।

12. 1985 बैच की आइएएस अधिकारी सुरीना राजन को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव की रैंक और वेतनमान में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की महानिदेशक नियुक्त किया गया है|

13.अपूर्व चंद्र,  राजन के स्थान पर रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त अतिरिक्त सचिव होंगे।

14. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं विकास आयुक्त के पद पर तैनात 1985 बैच के आइएएस अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी को कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार बनाया गया है, वह 1983 बैच के बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी सुनील कुमार सिंह की जगह लेंगे।

15. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में सदस्य (प्रशासन) के तौर पर तैनात 1985 बैच की आंध्र प्रदेश कैडर की आइएएस अधिकारी वीणा ईश को भू-संसाधन विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है.

16.भारतीय रेलवे की विद्युत सेवा अभियंताओं के 1980 बैच अधिकारी विनोद कुमार यादव को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥



Join Google Plus

Post a Comment

0 Comments