Walmart-Flipkart Deal: Walmart buys 77% stake in Flipkart

Dear Aspirants,
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने भारतीय ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने 16 अरब डॉलर (1 लाख करोड़ रुपये) में Flipkart-Walmart डील हुई है। 

  1. गौरतलब है कि वॉलमार्ट ग्लोबल के सीईओ डग मैकमिलन मंगलवार को इस डील के लिए भारत पहुंच चुके हैं। वालमार्ट ने भारतीय कंपनी में 77 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदी है।
  2. फ्लिपकार्ट में हिस्‍सेदारी रखने वाले जापानी ग्रुप सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन ने भी इसकी पुष्टी की है।  
  3. पिछले साल फ्लिपकार्ट की वैल्यू 12 अरब डॉलर आंकी गई थी। जो इस साल मई, 2018 में 21 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
  4. जानकारी के मुताबिक, ई-कॉमर्स में फ्लिपकार्ट की करीब 43 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है। फिलहाल इस डील के बाद भारत में कंपनी को अमेजन से टक्कर मिलेगी। बता दें कि बाजार में 38 फीसदी उपस्थिति है।
  5. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट में सचिन बंसल और बिन्‍नी बंसल की हिस्‍सेदारी 10 फीसदी की है। जिसमें सचिन बंसल की हिस्‍सेदारी 5 फीसदी है। वहीं सॉफ्टबैंक की हिस्‍सेदारी 23.6 फीसदी है। इसके अलावा टाइगर ग्‍लोबल की हिस्‍सेदारी 20.5 फीसदी और नेस्‍पर्स की हिस्‍सेदारी 13 फीसदी है। 
  6. साल 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल नाम के दो युवाओं ने बंगलौर में फ्लिपकार्ट की शुरुआत एक ऑनलाइन बुक स्टोर से की थी।इससे पहले ये दोनों युवा अमेजन में नौकरी करते थे। कंपनी का पहला ऑफिस बंगलौर में था। साल 2009 में दिल्ली और मुंबई में कंपनी ने अपने ऑफिस बनाए। साल 2011 में फ्लिपकार्ट ने सिंगापुर में भी अपना ऑफिस बनाया। पिछले महीने ही बैंगलुरू में फ्लिपकार्ट का मुख्यालय 8.3 लाख वर्ग फुट के नए ऑफिस में शिफ्ट किया गया है।
  7. गौरतलब है कि फैशन पोर्टल मिंत्रा (Myntra)-जबॉन्ग (Jabong), पेमेंट एप फोनपे (PhonePe) और लॉजिस्टिक फर्म ई-कार्ट (Ekart) भी फ्लिपकार्ट का हिस्सा हैं।
  8. गौरतलब है कि भारत में दूसरी सबसे मल्टीनेशनल कंपनी रोसनेफ्ट एस्सार ऑयल ने वित्त वर्ष 2016-17 में 63,722 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं देश की सबसे मल्टीनेशनल कंपनी मारुति सुजुकी ने इस दौरान कुल 70,418 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments