Israeli PM Benjamin Netanyahu arrives in India today for 6-day visit

Dear Readers,
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर स्वागत किया। नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी भारतीय दौरे पर उनके साथ हैं। किसी इजरायली प्रधानमंत्री का ये 14 साल बाद भारतीय दौरा है।

  1. बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी तीन मूर्ति चौक पहुंचे, जहां उन्होंने हाइफा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक रख दिया गया।
  2. गौरतलब है कि जुलाई, 2017 को पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान नेतन्याहू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था। 
  3. उल्लेखनीय है कि 1992 से दोनों देशों के बीच स्थापित हुए राजनयिक संबंधों के बाद बेंजामिन नेतन्याहू का यह भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले 2003 में एनडीए सरकार के दौरान ही इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन भारत आए थे।
  4. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 जनवरी को आगरा में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात कर सकते हैं। इजरायल की कृषि तकनीक पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
  5. ​भारत और इजरायल के बीच पहली बार 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद दोनों देशों के संबंधों में लगातार प्रगाढ़ता आयी है।
  6. भारत एशिया में चीन के बाद इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
  7. नेतन्याहू के साथ एक कारोबारी शिष्टमंडल भी भारत आ रहा है।
तीन मूर्ती चौक अब 'तीन मूर्ती हाइफा चौक' के नाम से....
इजरायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू के भारत आते ही दिल्ली का तीन मूर्ती चौक अब 'तीन मूर्ती हाईफा' चौक होने जा रहा है।
  1. तीन मूर्ति स्मारक की तीनों मूर्तियां तांबे की बनी हैं, जो हैदराबाद, जोधपुर और मैसूर लेंसर्स को रि-प्रेजेंट करती हैं। ये तीनों 15 इम्पिरियल सर्विस कैवलरी ब्रिगेड का भी हिस्सा रह चुके हैं।
  2. इजराइल के हाइफा शहर में 23 सितंबर, 1918 को एयर जंग लड़ा गया। इस लड़ाई में राजपूत सेना का नेतृत्व जोधपुर रियासत के सेनापति दलपत सिंह ने किया था।
  3. इस लड़ाई में जोधपुर की सेना के करीब 900 सैनिक शहीद हुए थे। राठौड़ों की इस बहादुरी से प्रभावित होकर भारत में ब्रिटिश सेना के कमांडर-इन-चीफ ने फ्लैग-स्टाफ हाउस के नाम से अपने लिए एक रिहायसी भवन का निर्माण करवाया। 
  4. हर साल 23 सितंबर को भारतीय योद्धाओं को सम्मान देने के लिए हाइफा के मेयर, इजरायल की जनता और भारतीय दूतावास के लोग एकत्र होकर 'हाइफा दिवस' मनाते हैं। भारतीय सेना भी 23 सितंबर को 'हाइफा दिवस' मनाती है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments