Dear Readers,
अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल थिंक टैंक ''स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट'' की ओर से सोमवार यानी 12 मार्च, 2018 को उन देशों की एक लिस्ट जारी की गई हैं जिन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार अपनी सेनाओं के लिए खरीदे हैं।
विश्व में सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश भारत |
- इस रिपोर्ट के अनुसार हथियार आयात करने के मामले में भारत की 24 फीसदी इजाफा हुआ है। यह बढोतरी 2008 से 2012 और 2013 से 2017 के बीच दर्ज की गई। साल 2013-17 के बीच में दुनिया भर में आयात किए गए हथियारों में भारत की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है। भारत इस लिस्ट में नंबर वन है।
- भारत के बाद सउदी अरब, मिस्र, यूएई, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, इराक, पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने भी भारी मात्रा में हथियार आयात किए हैं।
- भारत द्वारा कुल खरीदे गए हथियारों में रूस से 62 फीसदी, अमेरिका से 15 फीसदी और इजराइल से 11 फीसदी हथियार शामिल हैं।
- चीन, दुनिया के टॉप 5 देशों में नंबर वन देश है जिसने सबसे ज्यादा हथियार निर्यात किए हैं।
- चीन के बाद इस लिस्ट में अमेरिका, रूस, फ्रांस और जर्मनी का नंबर आता है।
- चीन का सबसे बड़ा क्लाइंट पाकिस्तान है जिसे 35 प्रतिशत हथियार मिले हैं। वहीं पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश का नंबर आता है, बांग्लादेश को चीन से 19 प्रतिशत हथियार मिले हैं।
0 Comments