Manipur University to host The 105th Indian Science Congress

Dear Readers,
भारतीय विज्ञान कांग्रेस के105वें सत्र का शुभारंभ
105वें भारतीय विज्ञान सम्मेलन (इंडियन साइंस कांग्रेस) का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंच चुके हैं। उनकी आगवानी मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और राज्यपाल नज़मा हेपतुल्लाह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। विज्ञान सम्मेलन का आयोजन मणिपुर यूनिवर्सिटी में किया गया हैं।

  1. पीएम मोदी यहां देश-विदेश के वैज्ञानिक, विद्वान और कॉरपोरेट अधिकारियों सहित करीब 5,000 प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे। यहां पीएम मोदी लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और इंफाल पश्चिमी जिले में मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
  2. कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद वह राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, एक हजार आंगनवाड़ी केंद्रों और शिक्षकों, डॉक्टरों और नर्सों के लिए 19 आवासीय परिसरों की आधारशिला रखेंगे।
  3. भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हर साल होता है। आम तौर पर जनवरी के पहले सप्ताह में इसका आयोजन होता है। देशभर से शीर्ष वैज्ञानिक इस सम्मेलन में शिरकत करते हैं। पिछली विज्ञान कांग्रेस का आयोजन आंध्रप्रदेश में तिरूपति में हुआ था।
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंफाल में मेरी कॉम रिजनल बाक्सिंग फाउंडेशन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर कुमार तथा पहलवान सुशील कुमार भी मौजूद होंगे।
  5. मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले में स्थित मेरी कॉम मुक्केबाजी अकादमी 3.3 एकड़ में फैली है और राजधानी से 10 किलोमीटर दूर है।
  6. मणिपुर सरकार ने 2013 में यह जमीन आवंटित की थी।अकादमी की स्थापना राष्ट्रीय खेल विकास कोष से मिली राशि से हुई।
read also- Osmania University to host The 105th Indian Science Congress (ISC), has been 'indefinitely postponed
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments