Dear Readers,
सदी के महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का बुधवार यानी 14 मार्च, 2018 को 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझाने में अहम भूमिका निभाई थी।
सदी के महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का बुधवार यानी 14 मार्च, 2018 को 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझाने में अहम भूमिका निभाई थी।
- स्टीफन हॉकिंग का जन्म इंग्लैंड में 8 जनवरी, 1942 को ऑक्सफोर्ड में जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम फ्रैंक और मां का नाम इसाबेल हॉकिंग था।
- हॉकिंग के पुत्र लकी, रॉबर्ट और टिम ने कहा कि हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
- हॉकिंग सबसे ज्यादा सुर्खियों में 1988 में आए थे जब उनकी पहली किताब "ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम फ्रॉम द बिग बैंग टू ब्लैक होल्स" आई थी। इस किताब में उन्होंने कॉस्मोलॉजी पर काफी विस्तार से कई बड़े तथ्यों को सामने रखा था।
- 1974 में ब्लैक हॉल्स पर असाधारण रिसर्च करके उसकी थ्योरी मोड़ देने वाले स्टीफन हॉकिन्स साइंस की दुनिया के सेलेब्रेटी थे।
- हॉकिंग को नैचरल साइंस में फर्स्ट क्लास ऑनर्स डिग्री मिली।
- महज 21 वर्ष की ही आयु में स्टीफन हॉकिंग एमियोट्रोफिक लैटरल स्क्लेरोसिस
सनाम की बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से उनके शरीर के तमाम अंगों ने एक के
बाद एक काम करना बंद कर दिया था।
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केन्द्र ( सेंटर ऑफ थियोरेटिकल कोस्मोलॉजी) के शोध निर्देशक भी रहे।
- स्टीफन हॉकिंग के जीवन से जुड़ी एक फिल्म भी बनी थी जिसका नाम "द थियरी ऑफ एवरीथिंग" था। यह फिल्म 2014 में रीलीज हुई थी।
- स्टीफ़न हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझने में अहम योगदान दिया। उन्हें 12 मानद डिग्रियाँ और अमरीका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हुये।
0 Comments