राजस्थान : सबसे कम उम्र की महिला सरपंच बनी शहनाज (Shahnaz)

Dear Readers,
कामां पंचायत की पहली एमबीबीएस सरपंच बनी हैं.....!
राजस्थान के भरतपुर जिले में शहनाज को सबसे कम उम्र में सरपंच बनने का गौरव प्राप्त हुआ। पेशे से डॉक्टर शहनाज ने 195 वोटों से जीत दर्ज कर कामां पंचायत की सरपंच चुनी गई हैं।

  1. 24 साल की शहनाज खान की, जिन्होंने हाल ही में सरपंच के चुनाव जीते हैं और वो राजस्थान की पहली महिला एमबीबीएस सरपंच बन गईं।
  2. शाहनाज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज से MBBS अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल और दिल्ली (मारुति कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल) से अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी है।
  3. शहनाज ने बताया कि राजस्थान में सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है।
  4. उल्लेखनीय है कि शहनाज से पहले उनके दादा कामां पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। मगर पिछले साल कोर्ट ने उनके दादा की सरपंच बनने की अहर्ता को रद्द कर दिया था।
  5. गौरतलब है कि शहनाज के परिवार के लोग सरपंच, ग्राम प्रधान, विधायक और राज्य में मंत्री तक के पदों पर रह चुके हैं। उनके दादा पिछले 55 साल तक कामां पंचायत के सरपंच रहे हैं। शहनाज के पिता ग्राम प्रधान और मां विधायक से मंत्री और संसदीय सचिव तक के पदों पर रह चुके हैं।  
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments