Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आई लीग (I-Leauge) 2017-18 : मिनर्वा पंजाब FC ने जीती चैंपियनशिप

Dear Readers,
मिनर्वा पंजाब एफसी ने विलियम ओपोकू के इकलौते गोल की मदद से चर्चिल ब्रदर्स गोवा को 1-0 से हराकर ​आई लीग 2017-18 का खिताब अपने नाम कर लिया। 

  1. आपको बता दें कि इसी के साथ मिनर्वा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल ये मिनर्वा आई लीग जीतने वाली नॉर्थ इंडिया की पहली टीम है। इससे पहले 1996-97 में जेसीटी फगवाड़ा ने इंडिया की टॉप टियर फुटबॉल लीग जीती थी लेकिन तब उनसे नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के नाम से जाना जाता था।
  2. पिछले सीजन ​आईजॉल FC ने यह कारनामा किया था। 
  3. मिनर्वा पंजाब ने इस सीजन खेले 18 मुकाबलों में 11 में जीत हासिल की तो वहीं 5 में हार का समाना करना पड़ा। 
  4. मिनर्वा पंजाब एफसी (35 अंक) पहले स्थान पर रही, तो दूसरे स्थान पर नेरोका (32 अंक) और मोहन बागान (31 अंक) तीसरे स्थान पर रही।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments