Dear Readers,
मिनर्वा पंजाब एफसी ने विलियम ओपोकू के इकलौते गोल की मदद से चर्चिल ब्रदर्स गोवा को 1-0 से हराकर आई लीग 2017-18 का खिताब अपने नाम कर लिया।
मिनर्वा पंजाब एफसी ने विलियम ओपोकू के इकलौते गोल की मदद से चर्चिल ब्रदर्स गोवा को 1-0 से हराकर आई लीग 2017-18 का खिताब अपने नाम कर लिया।
- आपको बता दें कि इसी के साथ मिनर्वा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल ये मिनर्वा आई लीग जीतने वाली नॉर्थ इंडिया की पहली टीम है। इससे पहले 1996-97 में जेसीटी फगवाड़ा ने इंडिया की टॉप टियर फुटबॉल लीग जीती थी लेकिन तब उनसे नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के नाम से जाना जाता था।
- पिछले सीजन आईजॉल FC ने यह कारनामा किया था।
- मिनर्वा पंजाब ने इस सीजन खेले 18 मुकाबलों में 11 में जीत हासिल की तो वहीं 5 में हार का समाना करना पड़ा।
- मिनर्वा पंजाब एफसी (35 अंक) पहले स्थान पर रही, तो दूसरे स्थान पर नेरोका (32 अंक) और मोहन बागान (31 अंक) तीसरे स्थान पर रही।
0 Comments