Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Nidahas Trophy 2018 : भारत ने जीती निदहास ट्रॉफी

Dear Readers,
भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदहास ट्रॉफी 2018 अपने नाम कर ली। 

  1. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। 
  2. भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने मैच जिताऊ छक्का लगाया।
  3. इसी के साथ भारत ने अपना बांग्लादेश के खिलाफ कभी न हारने वाला रिकॉर्ड बनाए रखा है।
  4. 8 गेंदों में 29 रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक बने ''मैन ऑफ द मैच'' और स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर बने ''प्लेयर ऑफ सीरीज'' बने। 
  5. दरअसल श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर इस इस इस सीरीज का आयोजन किया गया है।
  6. निदहास/निधास, श्रीलंका की सिंहली भाषा का शब्द है, जिसका मतलब आजादी होता है।
  7. निदहास ट्रॉफी का आयोजन दूसरी बार किया गया है। इससे पहले 1998 में श्रीलंका की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।
  8. 1998 में जब पहली बार इस टूर्नामेंट को खेला गया तो भारत ने इसे जीता था। उस टूर्नामेंट में मेजबान श्रीलंका के अलावा भारत और न्यूजीलैंड ने हिस्सा लिया था।
  9. बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) : तमीम इकबाल, लिट्टन दास, सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (कीपर), सौम्या सरकार, महमदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, नाजमुल इस्लाम। 
  10. भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक (कीपर), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल।
 अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments