Dear Aspirants,
रणजी चैंपिनय विदर्भ ने रविवार यानी 18 मार्च, 2018 को शेष भारत के खिलाफ ड्रॉ के रूप में छूटे ईरानी ट्रॉफी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीत लिया है।
रणजी चैंपिनय विदर्भ ने रविवार यानी 18 मार्च, 2018 को शेष भारत के खिलाफ ड्रॉ के रूप में छूटे ईरानी ट्रॉफी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीत लिया है।
- विदर्भ के अनुभवी वसीम जाफर को ''मैन ऑफ द मैच'' चुना गया।
- जाफर की 286 रनों की पारी के बूते विदर्भ ने अपनी पहली पारी में रिकॉर्ड 7 विकेट पर 800 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
- विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 410 रनों की बढ़त मिली, लेकिन उसने फॉलोऑन देने के बजाय दूसरी पारी शुरू की।
- अंपायरों ने जब दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया, तब उसने बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाए थे। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक बल्लेबाजी की और लंच होने से पहले विदर्भ ने सात विकेट के नुकसान पर 800 रन पर अपनी पारी घोषित की।
- वसीम जाफर के अलावा गणेश सतीश ने 120 रन और वानखडे ने नाबाद 157 रन की पारी खेली।
- कप्तान फैज फजल ने 89 और संजय ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
- करुण नायर की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी दिन हनुमा विहारी और जयंत यादव की शानदार पारी की बदौलत शेष भारत 390 के स्कोर तक पहुंच भी गई, नहीं तो एक समय टीम का 200 के पार भी पहुंचना मुश्किल लग रहा था।
- विदर्भ और शेष भारत के बीच खेले जा रहे मुकाबले में वसीम जाफर ने दोहरा शतक लगाया है। इसी के साथ जाफर ऐसे पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 40 या उससे अधिक की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया हो। इस मामले में वह वीनू मांकड, विजय हजारे, डीवी देवधर और सीके नायडू के साथ शामिल हो गए हैं।
- इसके अलावा जाफर ने ईरानी कप मैच के दौरान प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 रन पूरे किए। वह इस इलीट क्लब में शामिल होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं।
- विदर्भ की तरफ से शेष भारत के खिलाफ मैच में जाफर ने 176वां रन पूरा करते ही यह खास उपलब्धि हासिल की। भारतीय बल्लेबाजों में जाफर से पहले सुनील गावस्कर (25,834), सचिन तेंदुलकर (25,396), राहुल द्रविड़ (23,794), वीवीएस लक्ष्मण (19,730) और विजय हजारे (18,740) ने प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 से अधिक रन बनाए थे।
0 Comments