Hero Indian Super League : चेन्नई ने दूसरी बार जीता ISL खिताब, फाइनल में बेंगलुरू को दी मात

Dear Readers,
चेन्नइयन एफसी ने शनिवार यानी 17 मार्च, 2018 को ''श्री कांतिरावा स्टेडियम'' में मेजबान बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन का खिताब जीत लिया।

  1. चेन्नई ने साल 2015 में एफसी गोवा को हराते हुए पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। एटीके ने 2014 और 2016 में यह खिताब जीता था।
  2. चेन्नई को दूसरी बार आईएसएल खिताब दिलाने में मेलसन आल्वेस (17वें और 45वें) तथा रफाएल अगस्तो (67वें) का अहम रोल रहा।
  3. दरअसल इंडियन सुपर लीग (ISL) सीजन- 2017-18 का आयोजन 17 नवंबर से 17 मार्च, 2018 के बीच किया गया।
  4. इस सीजन 10 टीमों ने 77 विदेशी, जबकि 166 भारतीय खिलाड़ियों को कुल 132.75 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा है। 
  5. इस बार दो नई टीमें, टाटा ग्रुप की जमशेदपुर एफसी और बेहद पेशेवर बेंगलुरू एफसी लीग में पदार्पण कर रही हैं। बता दें कि इंडियन सुपर लीग को एशियाई फुटबॉल परिसंघ से मान्यता मिल चुकी है।
  6. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स एफसी और एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के बीच खेला गया था। इस लीग के विजेता को एएफसी कप में सीधे प्रवेश मिलता हैं, जिसे एशिया में वही दर्जा हासिल है, जो यूरोप में यूरोप लीग को है।
ये टीमें ले रही हैं हिस्सा.....
1) टीम: दिल्ली डायनमोज
2) टीम: गोआ एफसी
3) टीम: नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड
4) टीम: पुणे सिटी
5) टीम: जमशेदपुर एफसी
6) टीम: एटीके
7) टीम: बेंगलुरु एफसी
8) टीम: चेन्नईयन एफसी
9) टीम: केरला ब्लास्टर्स
10) टीम: मुंबई सिटी
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments