Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भारत (India) और जॉर्डन (Jordan) के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर

Dear Readers,


भारत और जॉर्डन ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, साइबर सुरक्षा, प्रशिक्षण, रक्षा उत्पादन सहित रक्षा क्षेत्र में व्यापक सहयोग साझीदारी के समझौते सहित 12 करारों पर आज हस्ताक्षर किये।

  1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के बीच यहां हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विजय गोखले मौजूद थे। 
  2. भारत और जार्डन ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जिसमें प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग, आतंकवाद निरोधक अभियान, सैन्य अध्ययन, साइबर सुरक्षा, सैन्य चिकित्सा सेवाा, शांति रक्षा जैसे कुछ चिह्नित क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया जायेगा।
  3. भारतीय जन संचार संस्थान और जार्डन मीडिया इंस्टीट्यूट के बीच भी सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। इसके तहत दोनों संस्थान आकादमिक और वैज्ञानिक गतिविधियों का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे और कर्मचारियों, छात्रों एवं सामग्रियों का आदान प्रदान करेंगे।
  4. सांस्कृतिक आदान प्रदान समझौते के तहत साल 2018 से 2022 के बीच भारत और जार्डन संगीत, नृत्य, थियेटर, प्रदर्शनी, सम्मेलनों, संग्रहालयों, शोध, पुरातत्व के क्षेत्र में आपसी आदान प्रदान को बढ़ावा देंगे।
  5. यूनिवर्सिटी आॅफ जार्डन और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जिसका मकसद विश्वविद्यालय में हिंदी पीठ की स्थापना करना है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments