Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) : 14 मार्च, 2018 से होगी पिंक लाइन (Pink Line) की शुरुआत

Dear Readers,
नॉर्थ दिल्ली को सीधे साउथ दिल्ली से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन 14 मार्च से शुरू हो जाएगी। इससे नॉर्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली महज 35 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

  1. मेट्रो फेज-3 में मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच 59 किमी लंबी पिंक लाइन बन रही है। इससे दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस के छात्रों को सहूलियत मिलेगी।
  2. पिंक लाइन की पूरी लंबाई 59 किलोमीटर है, लेकिन फिलहाल इसके एक हिस्से को आम जनता के लिए शुरू किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 21.56 किलोमीटर है। 
  3. 12 स्टेशनों पर चलेगी मेट्रो एलिवेटेड स्टेशन:- 8 (साउथ कैंपस, दिल्ली कैंट, मायापुरी, राजौरी गार्डन, ईएसआई हॉस्पिटल, पंजाबी बाग वेस्ट, शकूरपुर, मजलिस पार्क) 
  4. अंडरग्राउंड स्टेशन:- 4 (नारायणा विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, शालीमार बाग, आजादपुर) 
  5. इंटरचेंज स्टेशन:- 4 आजादपुर (यलो लाइन), नेताजी सुभाष प्लेस (रेड लाइन), राजौरी गार्डन (ब्लू लाइन), धौला कुआं (एयरपोर्ट लाइन)
पिंक लाइन मेट्रो से जुड़े अहम फैक्ट्स  
  1. मजलिस पार्क से साउथ कैंपस के बीच शुरू होगी लाइन  
  2. 19 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी, हर मेट्रो में होंगे 6 कोच 
  3. 23.6 मीटर का बना है सबसे ऊंचा पॉइंट धौला कुआं के पास  
  4. 26 मीटर है सबसे गहरा पॉइंट पूरे सेक्शन पर नारायणा के पास
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments