बॉलीवुड की पसंदीदा शम्मी आंटी का निधन

Dear Readers,

बॉलीवुड की दिग्गज चरित्र अभिनेत्री शम्मी रबादी का 5 मार्च, 2018 को निधन हो गया। वह 89 साल की थी। 

  1. बॉलीवुड हस्ती अशोक शेखर के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उन्होंने अपने जुहू सर्कल स्थित घर में अंतिम सांस ली।
  2. शम्मी का वास्तविक नाम नरगिस था। वह पारसी थीं और दिग्गज बॉलीवुड फिल्मकार दिवंगत सुल्तान अहमद की पूर्व पत्नी थीं। 
  3. फिल्म जगत में वे ‘शम्मी आंटी’ के नाम से इसलिए लोकप्रिय हुईं क्योंकि उन्होंने फ़िल्मी करियर में ज़्यादातर बुआ, मौसी, चाची, मामी, दादी-नानी जैसी चरित्र भूमिकाएं निभाईं। 
  4. फ़िल्मों के अलावा उन्होंने 90 के दशक के कई चर्चित टेलीविज़न धारावाहिकों में भी काम किया. इनमें ‘देख भाई देख’, ‘ज़बान संभाल के’, ‘श्रीमान-श्रीमती’ आदि प्रमुख हैं।
  5. फराह खान और बोमन इरानी की फिल्‍म 'शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी' में वो आखिरी बार नजर आईं थी।
  6. शम्मी बॉलीवुड और टीवी का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने तकरीबन 200 फिल्मों में काम किया था। इसमें 'कूली नं 1', 'हम', 'गोपी किशन' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी हिट फिल्में भी हैं।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments