Tamil Nadu :'अम्मा टी-व्हीलर स्कीम'

DearReaders,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2018 को तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की 70वीं जयंती के मौके पर कामकाजी महिलाओं के लिए रियायती दर पर स्कूटर योजना की शुरुआत की। 

  1. इस योजना का लाभ हासिल करनेवाली पांच महिलाओं को चाबी और पंजीकरण प्रमाणपत्र देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह जहां भी होंगी, मुझे विश्वास है कि आपके चेहरे पर खुशी देखकर वह काफी खुश होंगी।’’
  2. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
  3. मोदी द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत कामकाजी महिलाओं को दो पहिया वाहन की खरीद पर 50 फीसद रियायत दी जायेगी और इसकी अधिकतम सीमा 25 हजार रुपये होगी।
  4. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के मुताबिक कि अब तक 3,36,103 महिलाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया है जिनकी जांच की जा रही है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments