Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Web Application attack : According to reports india seventh most targeted nation for web application attacks

DaerReaders,
सावधान, वेब एप्लीकेशन का शिकार होने में भारत सातवां प्रमुख देश 
दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वेब एप्लीकेशन हमले के मामले में भारत दुनिया में सातवें स्थान पर है। दरअसल साल 2017 में हुए 53,000 साइबर हमले का करीब 40 फीसद शिकार भारत का फाइनेंस सेक्टर में हुआ है।

  1. भारत को वेब एप्लीकेशन अटैक (डब्ल्यूएए) के मामले में टारगेटेड देशों की सूची में सातवें स्थान पर रखा गया है। 
  2. हैकर्स ने भारत में बैंकिंग, फाइनेंस और बीमा सेक्टर को निशाना बनाया है। हैकर्स ने इसके लिए फिशिंग, वेबसाइट घुसपैठ, वायरस और रैनसमवेयर जैसे तरीके का इस्तेमाल किया है।
  3. हालांकि भारत में साइबर क्राइम के तहत सजा का प्रावधान है। इसके लिए आईटी (संशोधन) एक्ट 2008 की धारा 43 (ए), धारा 66- आईपीसी की धारा 379 और 406 के तहत अपराध साबित होने पर तीन साल तक की जेल या पांच लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments