Prime Minister Modi Inaugurates New BJP Headquarters In Delhi

Dear Readers,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हाईटेक सुविधाओं से लैस भारतीय जनता पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, लालकृष्ण आडवाणी समेत शीर्ष पार्टी नेता मौजूद रहे। 

  1. भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। 
  2. सुप्रीम कोर्ट द्वारा विभिन्न दलों को अपना कार्यालय लुटियन जोन से अन्यत्र ले जाने के निर्देश के बाद भाजपा ऐसा कदम उठाने वाली पहली बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी। 
  3. भाजपा का कार्यालय अशोक रोड पर था, जबकि कांग्रेस का मुख्यालय अकबर रोड पर है।
  4. पीएम मोदी और अमित शाह ने पिछले साल अगस्त में नए मुख्यालय की आधारशिला रखी थी और मुम्बई की एक प्रमुख आर्किटैक्ट कंपनी ने उसका डिजायन तैयार किया है।
बीजेपी के नए दफ्तर की खास बातें...
  1. बीजेपी का नया दफ्तर सिर्फ एक इमारत नहीं है. बल्कि ये चुनावी वॉर रूम है, जो पूरी तरह से हाईटेक है।
  2. बीजेपी का नया दफ्तर दिल्ली के 6ए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है और इसकी इमारत का रंग लाल है।  
  3. बीजेपी का नया दफ्तर 2 एकड़ यानि की 8000 स्क्वायर फीट में फैला है।
  4. इमारत में घुसने के 3 रास्ते है। पहला और दूसरा रास्ता वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए होगा। तीसरा गेट मीडिया के लिए होगा।
  5. ग्राउंड फ्लोर पर ही एक दो मंजिला बड़ा हाइटेक सभाग्रह है, जिसकी क्षमता 400 सीट की है।
  6. ग्राउंड फ्लोर पर ही कैंटीन बनाई गई है, जिसमें 70 लोग देशभर के व्यंजनों का मजा ले सकेंगे।  
  7. दूसरी और तीसरी मंजिल पार्टी के अलग अलग मोर्चों के लिए आरक्षित हैं। इसी फ्लोर पर पार्टी महासचिव का दफ्तर होगा।
  8. इस नई इमारत का सबसे मुख्य हिस्सा उसकी छठी मंजिल है। जो पूरी तरह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए आरक्षित रहेगी। जिसमें 25 लोगों का वेटिंग एरिया है।
  9. इमारत की छत पर म्यूजियम लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसमें बीजेपी के इतिहास से जुड़ी हर किताब होगी। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments