भारत (India) और ईरान (Iran) के बीच व्यापार, सुरक्षा, ऊर्जा, सीमा शुल्क समेत 9 समझौते

Dear Readers,
ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातचीत के बाद दोनों देशों ने जारी सांझा बयान में कहा कि आतंकवादियों और उनके गुटों के सुरक्षित अडडो को हर तरह की मदद तुरंत बंद होनी चाहिये।

  1. तीन दिन के भारत दौरे पर आए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कई अहम मुद्दों पर समझौते हुए।
  2. भारत और ईरान ने आय पर करों के संबंध में दोहरा कराधान (डीटीएए) और वित्तीय अपराध की रोकथाम के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  3. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के बाद ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि हम आतंकवाद से लड़ने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
  4. क्षेत्रीय यातायात सम्पर्क बढ़ाने के लिये भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच चल रहे सहयोग को औऱ तेज करने के संकल्प के साथ ही ईरान और भारत ने जमीनी सम्पर्क में किसी तरह की बाधा पैदा नहीं करने की बात की।
  5. ईरानी राष्ट्रपति ने चाबाहार से जाहेदान तक रेल लाइन बिछाने पर भी काम तेज करने को कहा। इस रेल लाइन से भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच यातायात सुगम होगा जिससे आपसी व्यापारिक रिश्ते गहरे होंगे।
  6. आपको बता दें कि अगस्त 2013 में कार्यभाल संभालने के बाद ईरान के सातवें राष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है। भारत और ईरान के बीच मजबूत आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध है। पीएम मोदी की वर्ष 2016 में ईरान यात्रा के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे।
सहयोग के समझौते...
  1. दोहरा कराधान से बचने और करचोरी रोकने का समझौता  
  2. राजनयिकों के लिये वीजा छूट पर समझौता  
  3. प्रत्यर्पण संधि के दस्तावेज का आदान प्रदान  
  4. चाबाहार के शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के पहले चरण को पट्टे पर देने का अनुबंध
  5. पारम्परिक औषधि में सहयोग का समझौता  
  6. आपसी रुचि के क्षेत्रों में व्यापार संवर्द्धन के लिये विशेषज्ञ दल के गटन पर समझौता  
  7. कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में सहयोग का समझौता  
  8. स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग का समझौता  
  9. डाक सहयोग पर समझौता
सम्बंधित लिंक-
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments