ICC U-19 WC 2018 : भारत चौथी बार बना U-19 विश्वकप चैंपियन

Dear Readers,
भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैण्ड के सरजमी पर खेले गए इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इण्डिया ने 8 विकेट से आॅस्ट्रेलिया टीम को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। ‘गुरू’ राहुल द्रविड़ को उनके कोचिंग कैरियर की सबसे बड़ी कामयाबी से नवाजा।

  1. अंडर-19 क्रिकेट के ओपनर मनजोत कालरा ने 102 गेंदों में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें विश्वकप फाइनल मैच का "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।  
  2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 30 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने अंडर-19 विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा खेलते हुए नजर आए। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 372 रन बनाए हैं। शुभमन गिल को इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए "मैन ऑफ द विश्वकप" दिया गया। शिखर धवन ने अंडर-19 विश्व कप 2004 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे। 2004 अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में धवन ने सर्वाधिक 505 रन बनाए थे।  
  3. बाएँ हाथ के अनुकूल रॉय ने ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 32 रन देकर दो विकेट लिए और इसी के साथ रॉय 14 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्तर रूप से शीर्ष पर है। अफगानिस्तान के गेंदबाज कैस अहमद और कनाडा के गेंदबाज फैसल जमखंडी ने भी 14 विकेट लिए है।
  4. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर 216 रन पर ही आल आउट हो गई थी। इसके बाद जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मिले हुए 217 रन के लक्ष्य को 38.5 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
  5. भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई) ने भारत के हर एक अंडर-19 खिलाड़ी को 30 लाख रूपये देने की घोषणा कर दी है।
  6. भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई) ने भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी 50 लाख रूपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। इसके अलावा भारतीय अंडर-19 टीम के हर सपोर्ट स्टाफ मेंबर को 20 लाख रूपये की धनराशी दी जायेगी।
  7. उन्मुक्त चंद ने 2012, विराट कोहली ने 2008 और मोहम्मद कैफ ने 2000 में खिताबी जीत दिलाई थी।
  8. अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया सबसे ज़्यादा फाइनल खेलने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने 6 बार अंडर 19 विश्व कप का फाइनल खेला है। 2002, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2018 में इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में ये खिताब अपने नाम किया। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments