Gymnastics World Cup 2018 : Aruna Reddy becomes first Indian to win an individual medal at Gymnastics World Cup

Dear Readers,
हैदराबाद की अरुणा बी. रेड्डी, जिमनास्टिक्स वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गईं। उन्होंने मेलबर्न में आयोजित जिमनास्टिक्स वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

  1. 22 साल की अरुणा ने इस प्रतियोगिता में अपने वॉल्ट में 13.649 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, भारत की ही प्रणति नायक ने इसी स्पर्धा में 13.416 स्कोर के साथ छठा स्थान हासिल किया।  
  2. स्लोवानिया की जासा कैस्लेफ ने 13.800 अंक के स्कोर से गोल्ड मेडल, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एमिली वाइटहेड ने 13.699 अंक से सिल्वर मेडल हासिल किया। 
  3. पूर्व में ब्लैक बेल्ट और कराटे ट्रेनर रहीं अरुणा ने 2005 में अपना पहला राष्ट्रीय मेडल जीता। इसके बाद से उन्होंने जिमनास्ट को अपने करियर के तौर पर लेने का फैसला किया।
  4. बताते चलें कि भारतीय जिमनास्ट उस समय चर्चा में आए जब 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में आशीष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह पहली था जब भारत को इस स्पर्धा से कोई मेडल मिला।
  5. दीपा कर्मकार 2016 रियो ओलिंपिक की महिला वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं थीं। उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप और 2014 कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीते हैं, लेकिन वह वर्ल्ड कप स्तर पर कोई पदक नहीं जीत सकीं थी। 
  6. यह अरुणा का पहला इंटरनैशनल मेडल है, हालांकि वह 2013 वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिमनैस्टिक्स चैम्पियनिशप, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों और 2014 एशिया खेलों और 2017 एशियाई चैंपियनशिप में भाग ले चुकी हैं।
  7. इस साल वर्ल्ड कप सीरीज स्पर्धा में 16 देश भाग ले रहे हैं।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments