Aditya Birla Idea Payments Bank Commences operation from February 22

Dear Readers,
आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एबीआईपीबीएल) ने 22 फरवरी, 2018 से अपना परिचालन शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि आइडिया को RBI से पेमेंट बैंक का लाइसेंस 3 अप्रैल 2017 को ही मिल गया था।

  1. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगस्त, 2015 में इस तरह के बैंकों के लिए 11 लाइसेंस देने के बाद परिचालन शुरू करने वाला यह पांचवा भुगतान बैंक है।
  2. रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक लिमिटेड ने 22 फरवरी 2018 से भुगतान बैंक के रुप में अपना परिचालन शुरू कर दिया है।’’ 
  3. रिज़र्व बैंक ने भारत में भुगतान बैंक के कारोबार को जारी रखने के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 (1) के तहत बैंक को लाइसेंस जारी किया है।
  4. भारती एयरटेल भुगतान बैंक शुरू करने वाली सबसे पहली कंपनी थी जिसने नवंबर 2016 में अपना परिचालन शुरु किया था।
  5. अन्य भुगतान बैंक जो ऑपरेशन शुरू कर चुके हैं। उनमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड और फाइनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड शामिल हैं।
  6. उल्लेखनीय है कि देश में इस समय 22 दूरसंचार सर्किल हैं। प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर व रिलायंस जियो सभी सर्किलों में परिचालन करती है। सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल 20 सर्किलों में तथा एमटीएनएल दो सर्किलों में सेवा देती है। 
  7. आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक, ग्रैसिम इंडस्ट्रीज और आइडिया सेल्युलर लिमिटेड का एक ज्वाइंट वेंचर है। मूल रूप से आदित्य बिड़ला नूवो को पेमेंट बैंक के लिए लाइसेंस दिया गया था। हालांकि आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनियों की इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग के बाद नूवो का ग्रैसिम इंडस्ट्रीज के साथ विलय कर दिया गया था।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments