Former Cabinet Secretary TSR Subramanian passes away at 79

Dear Readers,
भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम का 26 फरवरी, 2018 को दिल्ली में निधन हो गया। वे 79 साल के थे। 

  1. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनके निधन की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर आईएएस एसोसिएशन ने लिखा, ‘वे हम सभी में बड़े थे। उनका निधन आईएएस बिरादरी और देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।’ 
  2. उनका अंतिम संस्कार सोमवार यानी आज 26 फरवरी, 2018 को शाम 5.30 बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। 
  3. टीएसआर सुब्रमण्यम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1961 बैच के उत्तर प्रदेश कॉडर के अधिकारी थे।
  4. सुब्रमणियन 1 अगस्त, 1996 से 31 मार्च, 1998 तक कैबिनेट सचिव पद संभाला था। कपड़ा मंत्रालय में सचिव रहने के अलावा वे शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ी कई समितियों के अध्यक्ष भी रहे।
  5. वह सितंबर 1999 से नवंबर 2011 तक एचसीएल टेक्नोलॉजीज के गैर-कार्यकारी निदेशक थे। वह शिव नादर विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य और पूर्व चांसलर हैं।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments