Dear Readers,
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसई) के लिए देश का पहला सेंटिमेट सूचकांक "क्रिसिडेक्स (CriSidEx)" लांच किया, जिसे क्रिसिल और सिडबी ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसई) के लिए देश का पहला सेंटिमेट सूचकांक "क्रिसिडेक्स (CriSidEx)" लांच किया, जिसे क्रिसिल और सिडबी ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
- उल्लेखनीय है कि "क्रिसिडेक्स (CriSidEx)" आठ पैरामीटरों पर आधारित सूचकांक है। सबसे नाकरात्मक श्रेणी की शुरूआत शून्य से होगी और सर्वाधिक सकारात्मक स्तर 200 अंक होगा।
- आगामी नवंबर-दिसंबर महीने में 1100 एमएसई पर किए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह सूचकांक जारी किया जाएगा। इसमें दो तरह के सूचकांक होंगे जिनमें से एक सर्वेक्षण तिमाही और एक अगली तिमाही होगा।
- इस अवसर पर आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग, वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार, एमएसएमई सचिव अरुण कुमार पांडा, सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा और क्रिसिल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशु सुयाष भी मौजूद थे।
0 Comments