Mukesh Khanna resigns as Chief of Children's Film Society

Dear Readers,
'शक्तिमान' के रूप में मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी (चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका तीन वर्षीय कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने वाला था।

  1. बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ में अपने शानदार अभिनय से हर आयु वर्ग के लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले मुकेश खन्ना ने मंत्रालय पर प्रर्याप्त फंड ना देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धन की कमी और दिलचस्पी ना होने के चलते पद पर बने नहीं रह सकते। 
  2. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, जिसके तहत सीएफएसआई आता है, द्वारा अभी उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाना बाकी है।
  3. मुकेश ने अभिनेता-फिल्म निर्देशक अमोल गुप्ते की जगह ली थी। अमोल 2012 में सीएफएसआई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। उन्होंने जून 2014 में इस्तीफा दे दिया था।
  4. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खन्ना मंत्रालय के सीएफएसआई को फिल्म डिविजन के साथ मर्ज करने के फैसले से नाखुश थे। सीएफएसआई बच्चों पर फिल्म बनाता है जबकि फिल्म डिविजन सरकारी कार्यक्रमों पर प्रोजेक्ट तैयार करता है।
  5. भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी को मंत्रालय से सालाना 10 करोड़ रूपये मिलता है। खन्ना ने कहा कि सोसाइटी का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने आठ फिल्मों का निर्माण किया।
About Children's Film Society India (CFSI)...
भारत के बच्चों के लिए एक विशेष सिनेमा की अवधारणा भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा तैयार किया गया था और 11 मई, 1955 को बच्चों के चिल्ड्रन्स सोशल सोसायटी इंडिया (सीएफएसआई) (सीएफएसआई) की स्थापना की गई थी। और मुम्बई में मुख्यालय है।
  1. सीएफएसआई द्वारा तैयार की गई पहली फिल्म जलदीप (1956), किदर शर्मा द्वारा निर्देशित एक साहसिक फिल्म थी जिसमें माला सिन्हा की अभिनय थी। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments